UP NEET UG 2022:  यूपी नीट अंडरग्रेजुएट कांउसलिंग (UP NEET UG Counselling 2022) के मॉप-अप राउंड (Mop-up Round) के लिए 10 दिसंबर से च्वाइस फिलिंग शुरू होने जा रही है. जिन आवेदकों ने नीट यूजी 2022 मॉप-अप राउंड काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था और जिनके नाम मेरिट सूची में हैं, वही आवेदक 13 दिसंबर तक विकल्प दर्ज कर सकेंगे.


इसी के साथ अगर मॉप-अप यूपी नीट यूजी 2022 के अलॉटमेंट (Allotment) के रिजल्ट की बात की जाए तो इसका रिजल्ट 15 दिसंबर को घोषित किया जाएगा हालांकि उम्मीदवारों को सरकारी, प्राइवेट कॉलेजों में ही सीटें अलॉट की जाएंगी. इसके अलावा 16 से 18 दिसंबर के बीच अलॉटमेंट लैटर (Allotment Letter) डाउनलोड कर सकेंगे. 


यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के लिए ऐसे भरे च्वाइस 



  • सबसे पहले यूपी नीट यूजी काउंसलिंग की ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) पर जाएं.

  • इसके बाद यूपी नीट यूजी मॉप-अप राउंड च्वाइस फिलिंग लिंक पर क्लिक करें.

  • अगले स्टेप में रोल नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें

  • इसके बाद विषयों के विकल्प भरें.

  • अंतिम चरण में अगली विंडो पर च्वॉइस लॉक कर सबमिट करें.


बता दें कि डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (Directorate of Medical Education and Training) ने 9 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस प्रोग्रामों (MBBS and BDS Programmes) में प्रवेश के लिए मॉप-अप राउंड के लिए यूपी नीट यूजी मेरिट लिस्ट 2022 (UP NEET UG Merit List 2022) जारी की. यूपी नीट मॉप-अप राउंड के लिस्ट में 2,499 उम्मीदवार हैं. इसी के साथ जिनके नाम मेरिट सूची में हैं, वही आवेदक 13 दिसंबर तक विकल्प दर्ज कर सकेंगे. साथ ही 16 से 18 दिसंबर के बीच अलॉटमेंट लैटर (Allotment Letter) डाउनलोड कर सकेंगे. 


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: मैनपुरी में जीत के बाद पोस्टरों में दिख गया चाचा का कद, नेताजी के बराबर में नजर आए शिवपाल यादव