UP News: एमबीबीएस में एडमिशन के लिए यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2022 (UP Neet UG Counselling 2022) का शेड्यूल अब बदल दिया गया है. चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय (DMET) ने काउंसलिंग को लेकर बदली हुई तारीखों का ऐलान कर दिया है जिसे आप upneet.gov. की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. बदले हुए शेड्यूल के मुताबिक, सिक्योरिटी फीस 1 नवंबर 2022 तक भरी जानी थी. अब उम्मीदवारों को 3 नवंबर से 7 नवंबर के बीच च्वॉइस फिल करने का समय दिया जाएगा.


9 से 13 नवंबर के बीच मिलेगा अलॉटमेंट लेटर
इसी के साथ 8 और 9 नवंबर को यूपी नीट सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2022 की घोषणा की जाएगी जो कि पहले 4 और 5 नवंबर को होने वाली थी. वहीं यह सब प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार अलॉटमेंट लेटर 9 नवंबर से 13 नवंबर के बीच डाउनलॉड कर सकेंगे. नीट यूजी काउंसलिंग 2022 की अगर फीस की बात की जाए तो सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए 30 हजार रुपये काउंसलिंग फीस रखी गई है तो वहीं प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के लिए आपको 2 लाख रुपये और बीडीएस के लिए 1 लाख रुपये फीस देनी पड़ेगी.


काफी ध्यानपूर्वक प्रक्रिया को पूरा करें
अगर पिछले शेड्यूल की बात की जाए तो उसमें सिक्योरिटी फीस सबमिशन की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर रखी गई थी. वहीं सीट अलॉटमेंट की घोषणा 4 और 5 नवंबर को होनी थी जिसे अब पोस्टपोन कर दिया गया है. बता दें कि इस काउंसलिंग के जरिए सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस की 85 फीसदी स्टेट कोटा सीटों पर दाखिला होगा. उम्मीदवारों को चाहिए कि वो काफी ध्यानपूर्वक काउंसलिंग की प्रक्रिया को पूरा करें और एक-एक चीज ध्यान से पढ़कर आगे बढ़ें. इसी के साथ आप ऑफिशियल वेबसाइट्स upneet.gov.in और dgme.up.gov.in चेक करते रहें जहां आपको सारी जानकारी मिल जाएगी.


यह भी पढ़ें:-


UP Corruption: भ्रष्टाचार पर सीएम योगी का बड़ा प्रहार, भ्रष्टाचार में लिप्त सीओ का डिमोशन कर बनाया सिपाही