UP: आज काशी पहुंचेंगे नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा, बाबा विश्वनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन, साथ होंगे सीएम योगी
Varanasi: तीन दिवसीय दौरे पर भारत आये नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा आज वाराणसी पहुंचेंगे. यहां पर वे बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे. सीएम योगी उनकी आगवानी करेंगे.
Nepal PM Visit Kashi Today: नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे हैं, जहां आज उनके दौरे का आखिरी दिन है. वह आज वाराणसी (Varanasi) आएंगे. पीएम देउबा नेपाली मंदिर से सटे वृद्धाआश्रम के जीर्णोद्धार के लिए शिलान्यास करेंगे. सैकड़ों साल के बाद यह पहला मौका है जब नेपाल के शासक यहां शिलान्यास के लिए आ रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले 1784 में नेपाल नरेश रणबहादुर वीर विक्रम शाह द्वारा काठमांडू के पशुपति नाथ मंदिर के अनुकृति वाले नेपाली मंदिर और धर्मशाला का शिलान्यास किया गया था. लोकार्पण की दृष्टि से 235 वर्ष बाद और शिलान्यास की दृष्टि से 238 वर्ष बाद नेपाल के प्रधानमंत्री शिलान्यास करेंगे.
सीएम योगी करेंगे आगवानी
दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. रविवार को काशी में योगी की नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ एक बैठक प्रस्तावित है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में भाग लेंगे.
मुख्यमंत्री नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की अगवानी करेंगे. वे नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ काल भैरव, काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन के बाद ललिता घाट पर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर भी जाएंगे. मुख्यमंत्री की नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ एक बैठक भी प्रस्तावित है.
Rajasthan News: सीएम गहलोत की डिनर पार्टी से भूखे लौटे कांग्रेसी MLA मदन प्रजापत, जानिए पूरा मामला
कुछ ऐसा है तय कार्यक्रम
· सुबह 9 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम देउबा जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी आगवानी और स्वागत करेंगे.
· स्वागत के बाद सुबह 9.10 बजे नेपाल के पीएम और यूपी के सीएम सड़क मार्ग द्वारा एयरपोर्ट से निकलेंगे.
· नेपाल के पीएम का एयरपोर्ट पहुंचने के बाद नेपाली मंदिर तक जाने में पूरे रास्ते सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से स्वागत और अभिनंदन किया जाएगा.
· नेपाल के पीएम और सीएम योगी एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा सबसे पहले काल भैरव मंदिर पहुंचकर काशी के कोतवाल बाबा श्री काल भैरव का दर्शन पूजन करेंगे.
· उसके बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर विश्वनाथ धाम पहुंच कर वहां दर्शन पूजन करने के साथ विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करने के साथ विश्वनाथ धाम पर बनी एक छोटी डॉक्यूमेंट्री फिल्म को भी देखेंगे.
· नेपाली पीएम दर्शन पूजन के बाद पैदल ही ललिता घाट जाएंगे वहां से पशुपतिनाथ मंदिर जाकर वहां पर समराजेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे वहीं पर कुछ विशिष्ट लोगों के साथ मुलाकात और बैठक भी करेंगे.
· सभी कार्यक्रम के बाद वापस विश्वनाथ धाम के रास्ते आकर सड़क मार्ग द्वारा नदेसर स्थित एक होटल जाएंगे.
· होटल पहुंचकर नेपाल के प्रधानमंत्री और योगी आदित्यनाथ विशिष्ट लोगों और वाराणसी में नेपाली मंदिर से जुड़े लोगों के साथ लंच करेंगे.
· दोपहर 3 बजे सड़क मार्ग द्वारा एयरपोर्ट जाएंगे एयरपोर्ट पहुंचकर वापस चले जाएंगे.
· शाम 4 बजे दिल्ली पहुंचेंगे और शाम 4.15 बजे काठमांडू के लिए प्रस्थान करेंगे.