Ayodhya News: एक तरफ अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण किया जा रहा है, तो दूसरी तरफ इसे विश्वस्तरीय आध्यात्मिक पर्यटन नगरी बनाने का काम भी जारी है. इसी कड़ी में नव्य-भव्य अयोध्या का निर्माण होना है जिसका शिलान्यास एक से डेढ़ महीने में कराने की तैयारी है. हाल ही में जब सीएम योगी (CM Yogi)अयोध्या पहुंचे तो इस नव्य अयोध्या या कहें टाउनशिप को लेकर भी जानकारी ली. इस नव्य अयोध्या को तैयार करने की जिम्मेदारी मिली है यूपी आवास विकास परिषद को. एबीपी गंगा ने जाना की आखिर कैसी होगी नव्य अयोध्या और इसमें क्या खास होगा. एबीपी गंगा ने उस मॉडल को भी अपने कैमरे में कैद किया जिसे देखकर आप समझ सकते हैं की ये नव्य अयोध्या दिखने में कैसी होगी.


30 राज्यों के लिए बनेगा अतिथि गृह


पहले इस टाउन शिप का प्रोजेक्ट 1194 एकड़ का था. लेकिन बाद में इसे 241 एकड़ और बढ़ाया गया. जिसके बाद अब ये टाउनशिप 1435 एकड़ की होगी. इस टाउनशिप में 30 राज्यों के लिए अतिथि गृह का निर्माण होगा. इसके अलावा 80 अंतरराष्ट्रीय भवन होंगे जिन्हें अन्य देश अपने लिए ले सकेंगे. आवास विकास परिषद् के अधिकारियों ने बताया की अभी तो इसका शिलान्यास भी नहीं हुआ और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और कर्नाटक ने अपने भवन के लिए संपर्क भी कर लिया है यहां 10 हज़ार रेजिडेंशियल प्लॉट्स भी होंगे. ये प्लाट 150 से 300 स्क्वायर मीटर तक होंगे. इस टाउनशिप को वैदिक मापदंड पर बनाया जायेगा जिसमे कोई भी घर साउथ फेसिंग यानी दक्षिण मुखी नहीं होगा. यहां होटल, धर्मशाला, मठ, सामाजिक संसथान, व्यावसायिक संस्थान, स्कूल, कॉलेज,अस्पताल भी होंगे.


BHU News: IIT BHU, ऑस्ट्रेलियन यूनिवर्सिटी से मिलाएगा हाथ, ज्वॉइंट पीएचडी जैसी कई योजनाओं की हो सकती है शुरुआत


टाउनशिप में बनेंगे 4 एंट्री गेट


आवास विकास परिषद् के अपर आयुक्त व् सचिव डॉ. नीरज शुक्ला ने बताया की इस टाउनशिप में प्रवेश और निकासी के 4 मुख्य गेट होंगे. जिनकी सड़कें 100 मीटर चौड़ी होंगी. टाउनशिप के अंदर भी जो सबसे कम चौड़ी सड़क होगी वो भी 24 मीटर से कम नहीं होगी. पूरी टाउनशिप को सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा. जिससे बिजली की अधिकतर जरूरत सोलर एनर्जी से पूरी हो. इसके अलावा 15 फीसदी क्षेत्र में ग्रीनरी होगी. इसे वैदिक पद्धति से बनाया जा रहा जिसमें ब्रह्मस्थान से राममंदिर की ध्वजा नज़र आएगी.


जमीन के लिए किसानों को दी 4 गुना कीमत


उन्होंने ये भी बताया कि, यहां से राम मंदिर की दूरी 6 किलोमीटर, रेलवे स्टेशन 3 किलोमीटर और हवाई अड्डा 8 किलोमीटर की दूरी पर होगा. यहां जो होटल, सामुदायिक केंद्र तैयार होंगे उनमें एक समय पर 40 हज़ार लोगों के रुकने की व्यवस्था होगी. डॉ. नीरज शुक्ला ने बताया की ये टाउनशिप 2 चरण में बसाई जायेगी. इसमें पहला चरण 588 एकड़ का है. इसमें से करीब 75 फीसदी जमीन खरीदी जा चुकी है. विभाग के 100 दिन के लक्ष्य के तहत यहां आवंटन शुरू किया जाना भी शामिल है. जमीन के लिए किसानों को 4 गुना कीमत दी जा रही है.


Noida CEO रितु माहेश्वरी को सुप्रीम कोर्ट से फिर मिली राहत, 13 मई तक गिरफ्तारी पर रोक