Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के बीच बैठक में उत्तर प्रदेश में सड़कों के जाल बिछाने को लेकर बड़ी चर्चा हुई. इस बैठक में नितिन गडकरी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि महाकुंभ के लिए बन रहे राष्ट्रीय राजमार्गों, बाईपास, इनर रिंग रोड और पुल के जितने भी काम बचे हैं, वह हर हाल में 25 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाए.
वहीं सुरक्षा मानकों का ख्याल रखने के साथ ही निर्माण में गुणवत्ता रखने की भी बात कही गई है. महाकुंभ के अलावा प्रदेश के देवीपाटन, अलीगढ़, झांसी, मिर्जापुर और सहारनपुर मंडल में रिंग रोड बनाने पर भी सहमति बनी. इसके साथ ही 10 जिले जिसमें औरैया, बुलंदशहर, मैनपुरी, बहराइच, बागपत, भदोही, संभल, कौशांबी, चंदौली और श्रावस्ती हैं उनमें बाईपास बनाने की भी योजना बनी. इसके अलावा गोरखपुर-शामली, कानपुर-गाजियाबाद मार्ग की डीपीआर बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं.
इनके लिए भी दिए गए निर्देश
उत्तर प्रदेश में नई सड़क परियोजनाओं पर भी चर्चा हुई, इसमें प्रदेश में 1.39 लाख करोड़ रुपए की लागत से नए हाईवे बनाने को लेकर चर्चा हुई, जिसके लिए जल्द ही डीपीआर तैयार करने की बात कही गई. वहीं बरेली में एनएच 530बी के सुदृढ़ीकरण, प्रतापगढ़ जिले में एक बाईपास, प्रयागराज-दोहरीघाट मार्ग को दो लेन से चार लेन करने, बाराबंकी-जरवल- बहराइच मार्ग एनच 927 का निर्माण कबरई कानपुर कॉरिडोर का निर्माण के संबंध में भी डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया को समय से पूरा करने के निर्देश दिए गए.
'संभल में पुलिस ने सरकार के इशारे पर गोली चलाई', सपा नेता शिवपाल यादव का दावा
महाकुंभ को लेकर जो काम 25 दिसंबर तक पूरा किया जाना है वह काम है, रायबरेली से प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के 63.17 किलोमीटर के चौड़ीकरण का काम, 7.6 किलोमीटर प्रयागराज इनर रिंग रोड के प्रथम चरण के थर्ड पैकेज का काम, 10.98 किलोमीटर दो लेने प्रतापगढ़ बाईपास का काम, 5.10 किलोमीटर चार लेन जसरा बाईपास का काम और 24.2 किलोमीटर प्रयागराज फाफामऊ में गंगा पर बने पुल के समांतर नए 6 लेन के पुल का काम.