यूपी को मिलने वाली है एक और वंदे भारत ट्रेन, BJP सांसद ने लिखा लेटर, रेलवे जल्द देगा मंजूरी?
UP New Vande Bharat Train: मेरठ से चलकर अयोध्या होते हुए वाराणसी के लिए भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा सकती है. इसको लेकर राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेई ने रेल मंत्री को पत्र लिखा है.
UP News: देश के अलग-अलग राज्यों के लिए चलने वाली सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अब यात्रियों के सुविधाजनक और आरामदायक सफर के लिए पहचानी जाती है. पर्यटन के साथ-साथ रोजाना सफर करने वाले यात्री भी अपने सफ़र के दौरान इस ट्रेन को ही प्राथमिकता देते हुए नजर आ रहे हैं.
फिलहाल वाराणसी से दिल्ली, पटना, झारखंड, अयोध्या अलग-अलग शहरों के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का आवागमन होता है. अब मेरठ से चलकर अयोध्या होते हुए वाराणसी के लिए भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा सकती है. इसको लेकर राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेई ने रेल मंत्री को पत्र लिखा है.
राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखते हुए कहा है कि आपने मेरठ से लखनऊ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देने का काम किया. इसके अलावा मेरठ से लखनऊ वाराणसी ट्रेन संचालन के लिए भी विचार किया जा रहा है. इसी विषय पर एक पुनः आग्रह है कि मेरठ से लखनऊ के लिए चलने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को अयोध्या अथवा वाराणसी दोनों स्थान तक चलाने के लिए विचार करें, अथवा वहां से वापसी सुनिश्चित करें.
फिलहाल इसमें अगर कुछ कठिनाई हो तो इस ट्रेन को अयोध्या तक चलने पर विचार किया जा सकता है. इसके माध्यम से यात्रियों को तेज गति से मेरठ से सीधा अयोध्या जाने में सुविधा होगी. इस मामले पर रेलवे अधिकारियों की तरफ से अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. लेकिन निश्चित ही मेरठ से चलने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अगर अयोध्या से होते हुए वाराणसी तक पहुंचेगी तो इससे यात्रियों को काफी फायदा होगा. न सिर्फ अयोध्या और वाराणसी के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा बल्कि नोएडा और दिल्ली तक जाने वाले यात्री भी इस ट्रेन की मदद से राजधानी तक पहुंच सकेंगे.
अगर मेरठ से वाराणसी तक यह ट्रेन चलेगी तो त्योहार और अन्य प्रमुख पर्व के दौरान लगने वाली भीड़ से भी लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी और नियमित यात्रा करने वाले यात्रियों को नोएडा दिल्ली मेरठ पहुंचना आसान हो जाएगा.
यूपी की इस सीट पर तुर्क मुसलमानों के सामने BJP का राजपूत दांव हिट? एग्जिट पोल में सपा है फेल