Yogi Adityanath Swearing-In Ceremony: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कल यानी 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. इसको लेकर लखनऊ (Lucknow) के इकाना स्टेडियम में तैयारियां तेजी से चल रही हैं. वहीं आज देश के गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ में होंगे, जहां उनकी उपस्थिति में योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इससे पहले आज देर रात तक दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर बैठक हुई जिसमें यूपी में कैबिनेट मंत्रियों के नामों को लेकर चर्चा हुई.


शाम 4 बजे लखनऊ में होगी विधायक दल की बैठक


बताते चलें कि लखनऊ में आज शाम 4 बजे से लोक भवन में होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक में योगी को आधिकारिक तौर पर नेता चुना जाएगा. यहीं पर डिप्टी सीएम के नामों को लेकर भी सस्पेंस खत्म हो जाएगा. जानकारी के अनुसार यह पूरी प्रक्रिया केंद्रीय पर्यवेक्षक अमित शाह और सह पर्यवेक्षक रघुवर दास की मौजूदगी में संपन्न होगी. वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे. इससे पहले दिल्ली में हुई बैठक में विधायक दल के नेता के चुनाव से लेकर डिप्टी सीएम सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई.


UP MLC Election 2022: बदायूं, अलीगढ़ और मिर्जापुर में बीजेपी उम्मीदवारों की जीत तय, जानें- क्या है वजह


योगी के शपथ ग्रहण समारोह में ये हो सकते हैं मेहमान


जहां एक ओर योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है. वहीं विपक्ष के भी कई बड़े नेताओं को न्योता दिया जा सकता है. इनमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव समेत बसपा प्रमुख मायावती जैसे बड़े नेताओं का नाम शामिल है. शपथ ग्रहण समारोह शाम 4 बजे से शुरू होगा. इसके साथ ही यहां पर 10 हजार मेहमानों के रुकने की व्यवस्था भी की गई है. इकाना स्टेडियम में होने जा रहे इस शपथ ग्रहण समारोह को खास और ऐतिहासिक बनाने के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं.


UP Politics: आजमगढ़ से डिंपल यादव लड़ सकती हैं उपचुनाव, अखिलेश यादव ने छोड़ी है ये लोकसभा सीट