Kanpur News: 1.25 लाख घरों ने नहीं किया प्रॉपर्टी टैक्स जमा, अब कानपुर में नगर निगम करने जा रहा बड़ी कार्रवाई
Kanpur News: कानपुर नगर निगम हाउस टैक्स बकाएदारों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है. क्योंकि यहां लाख से अधिक मकानों ने टैक्स जमा नहीं किया है. मकानों से असेसमेंट चार्ज लेने की तैयारी कर ली गई है.
Kanpur Property Tax News Today: कानपुर में बने लगभग सवा लाख मकानों ने अभी तक अपना प्रॉपर्टी टैक्स नहीं जमा किया है, जिससे कानपुर नगर निगम को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है. नगर निगम का सबसे बड़ा रेवन्यु का सोर्स प्रॉपर्टी टैक्स माना जाता है. जिससे साल भर में करोड़ों रुपए विभाग कमाता है, लेकिन कानपुर के लाख के ऊपर मकानों ने अपना टैक्स ही जमा नहीं किया है.
शहर में जिन प्रॉपर्टी ने अभी तक अपना असेसमेंट नहीं कराया है. उन्हें इस कतार में शामिल करने के लिए तैयारी की जा रही है. दरअसल फाइनेंशियल ईयर 23-24 में विभाग ने लगभग 4 करोड़ के लगभग वसूली की थी और इस बार नगर निगम ने इन सवा लाख मकानों से असेसमेंट चार्ज लेने की तैयारी कर ली है. नगर निगम के पास रेवेन्यू का सबसे बड़ा सोर्स हाउस टैक्स ही है. इसके लिए जोनवार टैक्स निर्धारण न कराने वाले मकानों को चिन्हित किया जा रहा है और उनकी एक लिस्ट बनाकर तैयार की जा रही है.
हाउस टैक्स बकाएदारों पर शिकंजा कसेगा निगम
वहीं इस बांट कानपुर नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने बताया की पिछले वर्ष लगभग 4 सौ करोड़ की वसूली की गई थी, लेकिन इस बार 5 सौ करोड़ का टारगेट है. जिसके लिए खाका तैयार कर लिया गया है. जिसमे छोटी बिल्डिंग, अपार्टमेंट आईडी एक मंजिला मकान और ऐसे नए मकानों को भी लिस्ट में शामिल किया जाए जो हाल फिलहाल बने हैं, वहीं करीब 20 हजार प्रापर्टी ऐसी हैं जिनका स्टेटस चेंज हो गया है, लेकिन अब तक पुराना टैक्स दे रहे हैं, यू के लिए भी काम किया जा रहा है और उन्हें भी दायरे में लिया जाएगा.
टैक्स नहीं जमा करने वालों को किया जा रहा चिन्हित
कानपुर नगर निगम एक्शन में है. क्योंकि सवा लाख से अधिक मकानों ने अब तक हाउस टैक्स नहीं पे किये हैं. जिसको लेकर कानपुर नगर निगम कार्रवाई करने जा रही है. निगम कर्मचारियों की तरफ से उन माकानों का लिस्ट बनाया जा रहा है, जिन्होंने अब तक अपनी प्रॉपर्टी का असेसमेंट नहीं कराया है. ऐसे मकान मालिकों को चिन्हित किया जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि निगम की टीम बहुत जल्द ही कार्रवाई कर सकती और करीब पांच सौ करोड़ की वसुली कर सकती है.
ये भी पढ़ें: Amethi Lok Sabha Election 2024: अमेठी से राहुल गांधी कब करेंगे नामांकन? कांग्रेस नेता ने दी बड़ी जानकारी