Kanpur News: कानपुर (Kanpur) में कब्जे को लेकर हुए विवाद में बीजेपी नेता सहित 11 लोगों पर डकैती का मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल, बीजेपी नेता पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगा है. पूरा मामला काकादेव थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर का है. जहां दुकान पर कब्जेदारी को लेकर महिला और बीजेपी नेता के परिवार के बीच विवाद चल रहा था. महिला का आरोप है कि बीजेपी नेता ने अपने परिवारवालों संग मिलकर घर में घुसकर बेटे, बहू समेत अन्य सदस्यों से मारपीट की है.
पुलिस ने दर्ज किया डकैती का मामला
इस पूरे मामले में पुलिस आयुक्त के आदेश पर बीजेपी नेता समेत छह नामजद और पांच अज्ञात पर डकैती का मुकदमा दर्ज किया गया है. दुकान पर कब्जे के विवाद में सोमवार को बीजेपी नेता महेंद्र तिवारी ने महिलाओं बच्चों की पिटाई कर दी, पीड़िता का आरोप है कि मामूली विवाद में दबंगो ने बच्चें का मोबाइल ले लिया और विरोध करने पर अपने साथियों के साथ उनकी पिटाई कर दी. वहीं दबंगो की करतूत पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद होगी, डीसीपी पश्चिम बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि पीड़ित की तहरीर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महेन्द्र तिवारी उनके पारिवारिक सदस्यों समेत अन्य लोगो पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला
डीसीपी पश्चिम कानपुर बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ था जो हमारे संज्ञान में आया है. वीडियो में जो महिला हैं उन्होंने तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर महेन्द्र तिवारी, उनके परिवार सदस्य और कुछ अन्य लोगों के ऊपर 395, 448, 506 आईपीसी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जिसमें आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें:
Loudspeaker Row: सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद नोएडा में 602 मंदिरों, 265 मस्जिदों को लाउडस्पीकर पर नोटिस