उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)के कुशीनगर (Kushinagar) जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार शाम एक कुएं पर हल्दी की रस्म हो रही थी. इस दौरान कुएं पर पड़ा स्लेप अचानक टूट गया. इससे कुएं पर खड़ी महिलाएं उसमें गिर पड़ीं. इस घटना में 2 बच्चों समेत 13 महिलाओं की मौत हो गई. ग्रामीणों ने पुलिस और एंबुलेंस पर समय से न पहुंचने का आरोप लगाया है. इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने दुख जताया है. 


ग्रामीणों का आरोप समय से नहीं पहुंची एंबुलेंस


महिलाओं के कुएं में गिरने के साथ ही वहां हाहाकार मच गया. कुएं में पानी होने के कारण महिलाओं को बचा पाना मुश्किल था. पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी गई. पुलिस तो समय से मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव के काम में जुट गई. ग्रामिणों का आरोप है कि एम्बुलेंस समय से नहीं पहुंची. 


कुशीनगर के जिलाधिकारी एस राजलिंगम और पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल ने मौके पर पहुचकर हालात का जायजा लिया. अधिकारियों ने जिला अस्पताल की मर्चरी हाउस का निरीक्षण किया जहां शव रखे गए हैं.


इस, हादसे में पूजा (19) पुत्री बलवंत यादव, पूजा (20) पुत्री राम बहाली चौरसिया, शशिकला (15) पुत्री मदन चौरसिया, शकुंतला देवी (35)पत्नी भोला चौरसिया, ममता देवी (35) पत्नी रमेश चौरसिया, मीरा (25) पुत्री सुभग विश्वकर्मा, परी (14) पुत्री राजेश चौरसिया, ज्योति (15) पुत्री रामबली चौरसिया, राधिका (16) पुत्री महेश कुशवाहा, सुंदरी (8) पुत्री प्रमोद कुशवाहा, आरती (15) पुत्री इंद्रजीत चौरसिया, 20 साल की पप्पी और 18 साल की मनु की मौत हुई है.


इस घटना पर जिलाधिकारी ने क्या कहा


कुशीनगर के जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया टोला में बुधवार रात करीब 10 बजे परमेश्वर कुशवाहा नामक व्यक्ति के घर में शादी थी. घटना के समय हल्दी की रस्म हो रही थी. कुछ महिलाएं और लड़कियां कुएं के ऊपर लगे जाल पर बैठकर रस्म अदा कर रही थीं. इस दौरान वह जाल टूट गया और उस पर बैठे सभी लोग कुए में जा गिरे.


जिलाधिकारी ने बताया कि इस हादसे में करीब 10 अन्य लोग जख्मी भी हुए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपये की सहायता दी जाएगी. उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. मामले की जांच की जा रही है.





प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जताया शोक


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर शोक जताते हुए इसे हृदयविदारक घटना बताया है. मोदी ने ट्वीट किया, ''उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुआ हादसा हृदयविदारक है. इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. इसके साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है.''






मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताते हुए शोक जताया है. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. 


https://www.abplive.com/search?s=cm-yogi-adityanath/amp