UP में 16 अफसर बिना DGP बने हो जाएंगे रिटायर? योगी सरकार का एक फैसला बनेगा वजह
भारतीय पुलिस सेवा में उत्तर प्रदेश कैडर के 16 पुलिस अधिकारी बिना DGP बने रिटायर हो सकते हैं. इसकी वजह योगी सरकार का एक फैसला बन सकता है.
UP Police News: यूपी कैबिनेट ने पुलिस महानिदेशक बनाने को लेकर नया प्रस्ताव पास किया है. इसके तहत अब यूपीएससी में पैनल ना भेज कर उत्तर प्रदेश सरकार अपना एक पैनल तैयार कर उससे पुलिस महानिदेशक बनाएगी. इस पुलिस महानिदेशक के चयन और नियुक्ति के लिए कैबिनेट के फैसले के बाद कई आईपीएस अफसरों की उम्मीद पर पानी फिर गया है. वहीं मनोनयन समिति के गठन के बाद मौजूदा कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार को भी स्थाई करने पर मोहर लगा सकती है.
इस फैसले के बाद पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार को 2 साल तक पुलिस महानिदेशक की कुर्सी संभालने का मौका मिल सकता है. जिस कारण अब वह 30 मई 2025 की बजाय 31 जनवरी 2026 को सेवानिवृत्ति होंगे. इस कैबिनेट के फैसले के बाद अब उनकी सेवानिवृत्ति की अवधि पूरा होने के बाद उन्हें आठ माह का अतिरिक्त समय मिलेगा.
फिर कैसे होगा नए डीजीपी का चयन?
अगर प्रशांत कुमार को 2 साल तक पुलिस महानिदेशक की कुर्सी संभालने का मौका मिलता है तो इससे कई आईपीएस अफसर बिना पुलिस महानिदेशक बने ही सेवानिवृत हो जाएंगे. जो अफसर बिना पुलिस महानिदेशक बने सेवानिवृत होंगे उसमें पीवी राम शास्त्री, आदित्य मिश्रा, संदीप सालुंके, दलजीत सिंह चौधरी, विजय कुमार मौर्य, एमके बशाल, तिलोत्तमा वर्मा, आलोक शर्मा, अभय कुमार प्रसाद, दीपेश जुनेजा और नीरा रावत शामिल हैं.
वहीं प्रशांत कुमार के सेवानिवृत होने के बाद नए पुलिस महानिदेशक का चयन करने के लिए जुलाई 2026 के बाद ही सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों के नाम पर विचार किया जाएगा.
प्रशांत कुमार ने 16 अफसर को किया सुपरसीड!
16 अफसरों को प्रशांत कुमार ने सुपरसीड किया था. इसमें मुकुल गोयल, आनंद कुमार, शफी एहसान रिजवी, आशीष गुप्ता, आदित्य मिश्रा, पीवी रामा शास्त्री, संदीप सालुंके, दलजीत सिंह चौधरी, रेणुका मिश्रा, विजय कुमार मौर्य, सत्यनारायण साबत, अविनाश चंद्रा, संजय एम तरडे, एमके बशाल, तनुजा श्रीवास्तव, और सुभाष चंद्रा शामिल हैं.
उधर सपा की ओर से इस फैसले की आलोचना जारी है. अखिलेश यादव ने इस पर तंज भी कसा था.