Ballia News: बलिया में 16 साल की लड़की को अगवा कर बनाया हवस का शिकार, एक आरोपी गिरफ्तार
Ballia Police: वरिष्ठ उप निरीक्षक अतुल मिश्र ने आगे बताया कि मन्नू ने किशोरी को कथित तौर पर अगवा करने के बाद शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार रेप किया. जिसके बादआरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
![Ballia News: बलिया में 16 साल की लड़की को अगवा कर बनाया हवस का शिकार, एक आरोपी गिरफ्तार UP News 16-year-old girl kidnapped and raped police arrested the accused in Ballia Ballia News: बलिया में 16 साल की लड़की को अगवा कर बनाया हवस का शिकार, एक आरोपी गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/05/b7c1a2b82914dd2003d620880055e4591667664568835211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ballia News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया (Ballia) जिले के बैरिया थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय एक किशोरी को कथित रूप से अगवा कर उसके साथ रेप किए जाने का मामला सामने आया है.एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने अपहृत किशोरी को बरामद करने के साथ ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ पीड़ित किशोरी को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
क्या है पूरा मामला?
वरिष्ठ उप निरीक्षक अतुल मिश्र (Atul Mishra) के मुताबिक, मन्नू यादव (23) नाम के एक युवक ने बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी को 15 नवंबर को कथित तौर पर अगवा कर लिया था. उन्होंने बताया कि किशोरी की मां की शिकायत पर मन्नू के खिलाफ अपहरण की धारा में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था. इसी के साथ पीड़ित किशोरी को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. अतुल मिश्र के अनुसार, किशोरी को दो दिन पहले बरामद कर लिया गया और उसके बयान के आधार पर मुकदमे में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की रेप से संबंधित धारा और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के सुसंगत प्रावधान में शामिल कर किए गए हैं.
आरोपी को भेजा गया जेल
वरिष्ठ उप निरीक्षक अतुल मिश्र ने आगे बताया कि मन्नू ने किशोरी को कथित तौर पर अगवा करने के बाद शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार रेप किया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक को शनिवार को रेप से संबंधित धारा और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, पीड़ित किशोरी को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
यह भी पढ़ें:-
UP By-Election 2022: खतौली में वोटिंग से पहले जयंत चौधरी को बड़ा झटका, कई बड़े नेता BJP में शामिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)