UP Board 10th Result: हरदोई में 17 कैदियों ने पास की 10वीं की परीक्षा, जेल अधीक्षक ने कही ये बड़ी बात
UP News: यूपी बोर्ड ने शनिवार को हाईस्कूल का रिजल्ट जारी कर दिया. जिसमें हरदोई के 17 बंदियों ने 10वीं में पास किया है. जेल अधीक्षक ने सभी को बधाई देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की है.
Hardoi News: उत्तर प्रदेश की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के रिजल्ट में हरदोई के जिला कारागार और बाल सम्प्रेषण गृह में बंद 17 बंदियों ने हाईस्कूल की परीक्षा में पास की है. विभिन्न आपराधिक मामलों में कैदी हरदोई कारागार में बंद हैं. जेल अधीक्षक उदय प्रताप मिश्र ने कहा कि जेल में बन्द रहने के बावजूद बंदियों ने मेहनत और लगन से पढ़ाई कर परीक्षा पास की है सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं. इसके साथ ही उन्होंने कैदियों को बधाई भी दी.
शिक्षकों को किया गया था तैनात
उत्तर प्रदेश की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के रिजल्ट में हरदोई के राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह और जिला कारागार में बंद 17 बंदियों ने परीक्षा पास की है. संप्रेक्षण गृह के 8 बाल अपचारी और जिला कारागार के 9 बंदी परीक्षा में पास हुए हैं. संप्रेक्षण गृह के इंचार्ज राकेश सक्सेना ने बताया कि सीडीओ के प्रयास के द्वारा चार शिक्षकों को यहां पर तैनात किया गया था. जिन्होंने काफी मेहनत की. शिक्षकों की मेहनत और बच्चों की अच्छी पढ़ाई और उनकी काउंसिलिंग के चलते चोरों ने पढ़ाई पर ध्यान दिया और पास हुए हैं.
जेल अधीक्षक ने की उज्जवल भविष्य की कामना
जेल अधीक्षक उदय प्रताप मिश्र ने सभी को बधाई दी. वहीं जिला कारागार अधीक्षक ने बताया कि दो लोगों को परीक्षा में अनुपस्थित दिखाया गया था. वहीं उन्होंने सभी को बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.