UP PPS Transfer News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का तबादला हुआ है. डीजीपी मुख्यालय की ओर से गुरुवार को को 17 पीपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. हाल ही में सीओ से एडिशनल एसपी के पद पर प्रोन्नत हुए कुछ अधिकारियों का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, जिन्हें उनकी वर्तमान तैनाती के स्थान पर ही प्रमोशन प्रदान की गयी है.
जिन अफसरों का प्रमोशन हुआ है उनमें एसीपी लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट पंकज कुमार सिंह को एडीसीपी लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट बनाया गया. इसी तरह डिप्टी एसपी एसटीएफ लाल प्रताप सिंह एएसपी एसटीएफ बनाया गया. डिप्टी एसपी जौनपुर अरविंद कुमार वर्मा प्रथम एएसपी सिटी जौनपुर बनाए गए. डिप्टी एसपी कुंभ मेला अंशुमान मिश्रा एएसपी कुंभ मेला प्रयागराज बनाए गए. डिप्टी एसपी एसटीएफ अब्दुल कादिर एएसपी एसटीएफ, एसीपी कानपुर अर्चना सिंह एडीसीपी कानपुर, एसीपी आगरा पूनम सिरोही एडीसीपी आगरा बनाई गई हैं.
महेश कुमार कानपुर ADCP बनाए गए
इसी तरह डिप्टी एसपी साइबर क्राइम प्रयागराज अतुल कुमार यादव को एएसपी यूपी SISF बनाया गया, एसीपी कानपुर महेश कुमार को एडीसीपी कानपुर बनाया गया. सहायक सेनानायक 49वीं पीएसी गौतमबुद्धनगर नितिन कुमार सिंह को उप सेनानायक 49वीं पीएसी गौतमबुद्धनगर बनाया गया. नोएडा में सहायक पुलिस आयुक्त सुमित शुक्ला व सुधीर कुमार को अपर पुलिस उपायुक्त बनाया गया है.
इसके अलावा जौनपुर के एएसपी सिटी बृजेश कुमार गौतम को एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स में एएसपी (ऑपरेशन) बनाया गया है. मेरठ के एएसपी ग्रामीण कमलेश बहादुर का तबादला उप्र पावर कारपोरेशन (दक्षिणांचल) किया गया है. एएसपी क्राइम बुलंदशहर राकेश कुमार मिश्रा एएसपी मेरठ ग्रामीण बनाए गए, एएसपी फिरोजाबाद सर्वेश कुमार मिश्रा उप सेनानायक 27वीं वाहिनी सीतापुर बनाए गए, डिप्टी एसपी अलीगढ़ रवि शंकर प्रसाद एएसपी सिटी फिरोजाबाद बने हैं. बता दें इससे पहले 11 अगस्त को योगी सरकार ने तीन आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया था.
ये भी पढ़ें: UP Survey: यूपी में आज चुनाव हुए तो सपा को लग सकता है तगड़ा झटका, कांग्रेस को मिलेंगी इतनी सीटें