UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री के निर्देश पर 18 कैबिनेट मंत्रियों ने शुक्रवार को शासन के बारे में जनता की राय लेने के लिए आवंटित विभिन्न जिलों का दौरा किया. सभी 18 कैबिनेट मंत्रियों ने विभिन्न जिलों का दौरा किया और जमीनी स्तर पर सरकारी योजनाओं के बारे में जायजा लेने के लिए अधिकारियों और जनता से बातचीत की. मंत्रियों के साथ एक बैठक के दौरान, सीएम योगी ने हाल ही में उन्हें स्थानीय स्तर पर सरकार के कामकाज के बारे में पूछताछ करने के लिए उनके नाम पर सूचीबद्ध जिलों में जाने का का निर्देश दिया था. कार्यक्रम के तहत डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' (Nand Gopal Gupta 'Nandi') ने शुक्रवार को मथुरा (Mathura) और बरेली (Bareilly) का दौरा किया.


केशव प्रसाद ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक 


मौर्य ने मथुरा में शुक्रवार को जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन परियोजनाओं, लाभार्थीपरक योजनाओं, प्रदेश सरकार की कार्य योजना पर समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक में मौर्य ने आगामी पांच वर्ष में यूपी सरकार की मंशा, कार्यप्रणाली और हर घर के द्वार पर सरकार के लक्ष्य को लागू करने के निर्देश से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को बुनियादी सुविधाएं दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. अधिकारी जनता के हितों को सर्वेापरि रखते हुये कार्य करें. योगी सरकार में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार का दावा करते हुए, डिप्टी सीएम ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘खूंखार अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के माध्यम से एक संदेश भेजा गया है कि राज्य में लोग सुरक्षित हैं, जबकि अपराधी खौफ में हैं.’’ बैठक के पश्चात डिप्टी सीएम ने जिला संयुक्त चिकित्सालय वृंदावन में औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.


नंदी ने सपा और कांग्रेस पर कसा तंज


उप्र के एक अन्य डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने वाराणसी में विभिन्न सरकारी विभागों के कामकाज का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक दिन में अक्रियाशील नलकूपों की मरम्मत की जाए. इस बीच, बरेली पहुंचे कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चांदी की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं. उनका जमीनी हकीकत और आम जनता से कोई सरोकार नहीं है. नंदी ने व्यंग्यात्मक शैली में कहा कि पप्पू ने कांग्रेस को खत्म कर दिया और टीपू (अखिलेश यादव) ने सपा को समाप्तवादी पार्टी बना दिया है. झांसी में महिला कल्याण, बाल विकास और पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य ने विकास कार्यों, अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि पारिवारिक विवादों के कारण अकेली रह रही महिलाओं को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए.


बस्ती में जन चौपाल कार्यक्रम को किया सम्बोधित


बस्ती में मंत्री आशीष पटेल, परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह यौप उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी ने विकास खण्ड विक्रमजोत में रामरेखा नदी के तट पर स्थित अमोढा और गढा गौतम ग्राम में आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम को संबंधित किया. मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि सीएम के नेतृत्व में संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिल रहा है. यह देखने से यहां पता चल रहा है कि कराए गये शासकीय विकास कार्यों में काफी गुणवत्ता है. उन्होंने कहा कि योजनाओं का कार्यान्वयन सही ढंग से हुआ है और यह हकीकत में दिखायी दे रहा है. उन्होंने उपस्थित महिला समूह के सदस्यों से सीधे वार्ता करते हुए पाया कि मुख्यमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, पात्र गृहस्थी राशन वितरण योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों को मिल रहा है. परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि प्रदेश में 37 वर्षों बाद कोई सरकार दुबारा सत्ता में आयी है तो वह योगी सरकार है. जो विकास की धारा गांवों में बहा रही है और इसी कड़ी में जनता की सरकार, जनता के द्वार आ गयी है. अब हमारे जनप्रतिनिधियों और हमारे प्रशासनिक अधिकारियों को खोजना नहीं है. वे आपके पास आकर योजनाओं से आप को लाभान्वित करेंगे.


यह भी पढ़े-  UP Weather Forecast: यूपी में गर्मी का कहर, 9 शहरों में तापमान 45 के पार, बांदा में दर्ज हुआ देश में सबसे ज्यादा पारा


गौरतलब है कि हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरे राज्य का दौरा करने और लोगों के मुद्दों को जानने के लिए जिलों के स्थानीय नेताओं और प्रमुख लोगों के साथ बैठके करने के लिए कैबिनेट मंत्रियों की अध्यक्षता में 18 समूहों का गठन किया था. मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था, “अब सरकार 'जनता के द्वार' पहुंचेगी और आगामी विधानसभा सत्र से पहले मंत्रियों को प्रदेश भ्रमण का कार्य पूरा कर लेना होगा. इस सिलसिले में 18 मंत्री समूह गठित किये गये हैं और इनके लिए मंडल निर्धारित किये गये हैं.” सरकारी बयान के अनुसार, दोनों डिप्टी सीएम की टीम में एक-एक राज्य मंत्री सम्मिलित हैं. शेष तीन सदस्यीय मंत्री समूह गठित किए गए हैं. भ्रमण का यह कार्यक्रम शुक्रवार से रविवार तक होगा. पहले चरण में प्रदेश भ्रमण करने के बाद मंत्री समूहों को रोटेशन प्रणाली के तहत दूसरे मंडलों की जिम्मेदारी दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये थे कि तीन दिवसीय मंडलीय भ्रमण के दौरान हर टीम को एक जिले में कम से कम 24 घंटे रहना होगा. उन्होंने कहा था कि टीम का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ मंत्री कम से कम दो जिलों का भ्रमण करें.


यह भी पढ़े-  Hardoi: केंद्रीय मंत्री ने कहा-किसी एक धर्म का लाउडस्पीकर नहीं हटाया जा रहा, बाकी राज्य भी करें ऐसा, बिजली संकट पर क्या बोले?