Rampur: रामपुर नगरपालिका के दस्तावेज जलाते दो कर्मचारी रंगे हाथ गिरफ्तार, अध्यक्ष समेत चार पर केस दर्ज
Rampur News: रामपुर नगर पालिका के सरकारी दस्तावेजों को जलाने का मामला सामने आया है जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष फात्मा जबी समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
Rampur News: रामपुर नगर पालिका (Rampur Municipality) के सरकारी दस्तावेजों को जलाने का मामला सामने आया है जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष फात्मा जबी (Fatma Jabi) समेत चार लोगों के खिलाफ रामपुर के थाना गंज में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है. पुलिस ने नगरपालिका के दो कर्मचारियों को सरकारी दस्तावेजों को जलाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
सरकारी दस्तावेज जलाने का मामला
रामपुर की नगर पालिका आजकल सुर्खियों का केंद्र बनी हुई है. हाल ही में सड़क सफाई करने वाली करोड़ों की मशीन का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि आज नगर पालिका में एक और बड़ा मामला सामने आया जिसमें नगरपालिका के दो कर्मचारियों को सरकारी दस्तावेजों को अपने घर की छत पर जलाते हुए पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इनमें से एक का नाम अखलाक अहमद है जो नगर पालिका में क्लर्क है और दूसरा जुनैद फोर्थ क्लास चपरासी है. रामपुर के थाना गंज में दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
अधिशासी अधिकारी इंदु शेखर मिश्रा की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर नगर पालिका चेयर पर्सन फात्मा ज़बी समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
नगर पालिका चेयरपर्सन का आरोपों से इनकार
इस मामले पर नगर पालिका चेयरपर्सन फात्मा ज़बी ने बताया रजिस्टर जलाने का मामला सब झूठ है पुलिस नगर पालिका आई थी. हमने अपने ईओ के साथ अखलाक अहमद को भेजा कि जाइए आप इनका सहयोग कीजिए लेकिन काफी देर तक वापस नहीं आए तब हमें चिंता हुई पता चला कि थाने में उसको मारा जा रहा है और उससे कुबूल कराया जा रहा है कि तूने रजिस्टर जलाए हैं. हमारे खिलाफ या नगर पालिका के खिलाफ या अज़हर अहमद खां के खिलाफ कुछ उस कर्मचारी से लिखवाया जा रहा है.
फात्मा ज़बी ने कहा अखलाक की मां बीमार है उसके बीवी बच्चे रो रहे हैं. इतना ज़ुल्म कि बर्दाश्त की इंतहा हो गई है. मर-मर के जी रहे हैं क्या करूं यही पर आत्महत्या कर लूं. कभी भाइयों को बचाती हूं, कभी पति को बचाती हूं, कभी इंप्लाइज को बचाती हूं. पुलिस हमें नहीं छोड़ रही है.
UP Politics: 24 घंटे में ही सपा को लेकर बदल गए मायावती के तेवर! अब इस वजह से बताया लाचार और कमजोर
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
सीओ रामपुर अनुज चौधरी ने इस मामले पर कहा कि मुखबिर से एक सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग अपनी छत पर कुछ सरकारी दस्तावेज जला रहे हैं. उसकी सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वहां पर अखलाक और जुनैद को को पकड़ा गया. अख़लाक़ क्लर्क है और जुनैद फोर्थ क्लास का कर्मचारी है, मौके पर अधजले हुए रजिस्टर वहां मिले हैं जो कि नगर पालिका से संबंधित है. पूछताछ में जुनैद ने बताया गया नगर पालिका चैयरपर्सन ने उन्हें ये रजिस्टर दिए थे और इन्हें खत्म करने के लिए बोला था. उनकी बात को मानते हुए ये काम किया.
इसी के आधार पर ईओ नगर निगम को सूचना दी गई और ईओ ने आकर मुकदमा दर्ज कराया चार लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है. एक नगर पालिका चेयरमैन है दूसरा अखलाक, तीसरा जुनैद और चौथा अजीमुद्दीन भी नगर निगम का कर्मचारी है.
ये भी पढ़ें-