Ghaziabad: गाजियाबाद में दो नए थानों का उद्घाटन, जानें- जनपद में अब कुल कितने पुलिस स्टेशन?
UP News: गाजियाबाद में बनाए गए दो नए पुलिस स्टेशन में वेव सिटी थाना को देहात क्षेत्र में तो क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने को शहरी क्षेत्र में शामिल किया गया है. इसे बनाने के लिए 2 महीने पहले मंजूरी मिली थी.
Ghaziabad Police Station: यूपी (UP) के गाजियाबाद में बुधवार को लोगों दो नए थानों की सौगात मिल गई है. एक थाना विजय नगर (Vijay Nagar) से क्रॉसिंग रिपब्लिक (Crossing Republic Police Station) बनाया गया है और दूसरा कवि नगर (Kavi Nagar) से अलग होकर वेब सिटी थाना (Web City Police Station) बनाया गया है. नया थाना बनाने के लिए आबादी 50 हजार से अधिक होनी चाहिए. ग्रामीण क्षेत्र में यह आबादी 75 हजार से लेकर 90 हजार के बीच होनी जरूरी होती है.
इनमें से वेव सिटी थाना देहात क्षेत्र में तो क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने को शहरी क्षेत्र में शामिल किया गया है. बुधवार को मेरठ जोन एडीजी राजीव सभरवाल और एसएसपी मुनिराज ने दोनों नए थानों का उद्घाटन किया. दरअसल गाजियाबाद जिले में कुल 22 पुलिस स्टेशन हैं. जिले में कुल पुलिस स्टाफ करीब 4500 सौ हैं. वहीं जिले की आबादी 40 लाख के पार हो चुकी हैं. इस हिसाब से 800 लोगों की सुरक्षा पर एक पुलिसकर्मी मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें- UP Bypolls: शिवपाल यादव की 'मदद' लेने के सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य बोले- हम नाराजगी का फायदा नहीं उठाते
जानिए दोनों नए थाने में कौन-कौन से क्षेत्र आएंगे?
गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र की आबादी 2 लाख 14 हजार है. इसमें चौकी क्रॉसिंग रिपब्लिक, चौकी बहरामपुर और चौकी बाइपास से जुड़े क्षेत्र आएंगे. इसका चार्ज इंस्पेक्टर अब्दुर रहमान सिद्दीकि को मिला है. वहीं थाना वेव सिटी क्षेत्र की आबादी भी 2 लाख 5 हजार है. इसमें दूधिया पीपल, वेव सिटी, डासना और लालकुआं का क्षेत्र आएगा. इसका प्रभारी मनोज कुमार को बनाया गया है.
गाजियाबाद में हो रहीं सबसे ज्यादा चैन स्नैचिंग और वाहन चोरी की घटनाएं
गाजियाबाद में बीते कुछ समय से आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही थीं. गाजियाबाद में सबसे ज्यादा चैन स्नैचिंग और वाहन चोरी की घटनाएं हो रही हैं. इसीलिए नए पुलिस स्टेशन बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था, जो करीब 2 महीने पहले मंजूर किया गया था, जिसके बाद इनको बनाने का काम शुरू हुआ और बुधवार को इनका उद्घाटन कर इन्हें जनता की सेवा में समर्पित किया गया है. दो नए थानों के उद्घाटन के मौके पर एसपी सिटी-फर्स्ट, एसपी ग्रामीण, एसपी क्राइम और कई दूसरे अधिकारी मौजूद रहे.