Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार मोहल्ले में चोरी का मामला सामने आया है. बीती रात आटा चक्की कारखाना मालिक व टेंट काराेबारी के सूने घर में ताला ताेड़कर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है. चोर नगदी सहित सोने-चांदी के जेवरात समेत लाखों रुपये का सामान ले गए. 


नकदी समेत 20 लाख रुपये का माल चोरी


पीड़ित ने बताया कि रिश्तेदारी में शादी हाेने की वजह से पूरा परिवार चायल काैशांबी गया था. एक भाई मिथुन केसरवानी जाे दिव्यांग है, उसे घर पर छाेड़कर सभी लाेग चले गए थे. बीती रात चोर मुख्य दरवाजे का ताला ताेड़कर अंदर घुस गए. मकान के एक हिस्से में साे रहे मिथुन काे भनक नहीं लगी. चोर घर में रखी अलमारी का ताला ताेड़कर नकदी समेत 20 लाख रुपये का माल समेटकर फरार हाे गए. 


कार्रवाई में जुटी पुलिस


घर की रखवाली के लिए रुके मिथुन केसरवानी काे कमरों के ताले टूटे हाेने पर वारदात की जानकारी हुई. उसने फोन करके घर के लोगों को चोरी की घटना की जानकारी दी. जहां मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. पीड़ित ने थाने में वारदात की तहरीर दी है. खागा कोतवाली फोर्स ने पीड़ित की तहरीर पर जांच पड़ताल कर कार्रवाई करने में जुटी हुई है.


ये भी पढ़ें-


BJP जॉइन करने के बाद आशीर्वाद लेने पहुंचीं बहू Aparna Yadav से Mulayam Singh Yadav ने क्या कहा?


UP Election 2022: 'जो संकट में साथ छोड़ दे, वह मित्र नहीं शत्रु है', जानिए- CM योगी ने किसके लिए कही ये बात