Pilibhit News: यूपी (UP) के पीलीभीत (Pilibhit) में पुलिस ने नशीले पदार्थों की बिक्री करते हुए महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार मां-बेटे के पास से 3 किलो चरस और 141 पुड़िया स्मैक के साथ-साथ 6 हजार रुपये बरामद किए गए हैं. बरामद नशीले पदार्थों की कीमत लगभग 50 लाख बताई जा रही है. इलाके में भाभी नाम से चर्चित महिला अपने बेटे के साथ चरस स्मैक बेचने का कई सालों से अवैध कारोबार कर रही थी. आरोपी महिला सीमा पांडे और उसका बेटा मोहित पांडे थाना पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र (Puranpur Kotwali Area) के साहूकारा मोहल्ले के निवासी हैं.

 

आरोपी मां-बेटे बीते कई सालों से चरस और स्मैक बेचने का कारोबार कर रहे हैं. पुलिस को मिली सूचना के बाद आरोपी महिला के घर से मां-बेटे के साथ-साथ चरस और स्मैक खरीदने आए निशांत सिंह नाम के शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आपको बता दें कि आरोपी महिला पांचवीं बार पुलिस के हत्थे चढ़ी है. वह कई सालों से चरस और स्मैक की बिक्री करती है, लंबे समय बाद पुलिस ने पांचवीं बार उसे पकड़कर जेल भेज दिया है. आरोपी महिला का एक लंबा अपराधिक रिकॉर्ड है, जिसको लेकर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.

 

सीओ ने कही ये बात

पूरनपुर के सीओ वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली क्षेत्र के साहूकारा मोहल्ले में सीमा पांडे और उसके बेटे मोहित पांडे को घर से निशांत सिंह को चरस-स्मैक बेचते हुए मौके से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी महिला के पास से 3 किलोग्राम चरस और स्मैक की 141 पुड़िया बरामद की गई है. बरामद नशीले पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 50 लाख रुपये की है. आरोपी महिला पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 

ये भी पढ़ें-