Agra Crime News: यूपी के आगरा (Agra) में आज का शुक्रवार "खूनी शुक्रवार" साबित हुआ. यहां पर तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की जान चली गई. जिसमें एक पुलिसकर्मी ने सुसाइड (Suicide) किया है तो वहीं दूसरी तरफ अवैध प्रेम संबंधों के चलते एक शख्स की हत्या (Murder) कर दी गई. वहीं तीसरी घटना में एकतरफा इश्क में पागल प्रेमी ने महिला के पति की जान ले ली. 

 

हेड कांस्टेबल ने की सुसाइड

पहली घटना में ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल कुबेर सिंह यादव ने सुसाइड कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया. खबर के मुताबिक आज सुबह तड़के करीब साढ़े तीन बजे कुबेर सिंह यादव ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. कुबेर, ट्रैफिक पुलिस में बतौर क्रेन चालक तैनात थे. वो मूल रूप से इटावा के भरथना के रहने वाले हैं और परिवारीजनों के मुताबिक उन्हें शुगर की बीमारी थी. मौके पर किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है, पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है. 

 

एकतरफा प्यार में किया सिर धड़ से अलग 


वहीं दूसरी तरफ एकतरफा प्रेम में पागल प्रेमी ने आगरा में चांदी व्यापारी को गोली मारने के बाद उसका सिर धड़ से अलग कर दिया. खबर के मुताबिक बीती शाम को बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा का जिलाध्यक्ष टिंकू भार्गव अपने भतीजे अनिल भार्गव के साथ दोस्त नवीन वर्मा को लेकर गया था जिसके बाद शुक्रवार की सुबह नवीन वर्मा को उसने गोली मार दी और उसका सिर धड़ से अलग कर दिया. थाना सिकंदरा पुलिस ने मौके से मुख्य हत्यारोपी टिंकू भार्गव और अनिल भार्गव को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक नवीन वर्मा की पत्नी से एकतरफा इश्क के चलते टिंकू ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया. 

 


 

आगरा में आज तीसरी घटना थाना रकाबगंज स्थित औलिया रोड छीपीटोला में हुई, जहां रात में सोते हुए एक सिकंदर नाम के शख्स की हत्या कर दी गई. सिकंदर उस वक्त छीपीटोला में निर्माणाधीन मकान में सो रहा था जहां उसकी हत्या की गई. हत्या का आरोप बंटी नाम के शख्स पर लगा है. पुलिस के मुताबिक अवैध संबंधों के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. 

 

ये भी पढ़ें-