Sitapur Heavy Rain: यूपी के सीतापुर (Sitapur) में रविवार को मौत का तांडव देखने को मिला जब यहां के बाढ़ प्रभावित इलाके रेउसा में तीन जगह आकाशीय बिजली गिरी, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की और बिजली गिरने से झुलसे लोगों को उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.
तीन जगह आकाशीय बिजली गिरने से हादसा
खबर मुताबिक सीतापुर में रविवार की दोपहर करीब 1.45 मिनट मूसलाधार बारिश शुरू हुई, इस दौरान यहां के सिपतपुर थाना क्षेत्र के थानगांव में खेत की नपाई कर रहे लोग बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए. उन्हें क्या पता था कि ये पेड़ की ये ओट ही उनकी जान की दुश्मन बन जाएगी. आकाशीय बिजली एक जोरदार धमाके के साथ इस पेड़ पर गिरी. इस हादसे में 60 साल के किशन, 12 साल के वीरेंद्र और 40 वर्षीय रामदेवी झुलसकर घायल हो गईं और अचेत हो गईं. जिसके बाद आसपास के लोग उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां वीरेंद्र की हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
नगरौली गांव में दो की मौत हुई
दूसरा हादसा रेउसा थाना क्षेत्र के सेमरा नगरौली गांव में हुआ, जहां धान की रोपाई कर रहे 38 वर्षीय संपत कुमार लोधी और उनकी पत्नी फूलन देवी की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. इस दंपत्ति के पास महज डेढ़ बीघा खेती थी. ये दोनों मजदूरी कर परिवार का भरणपोषण करते थे. दुर्घटना के वक्त ये दंपत्ति धान की रोपाई कर रहा था. दोनों की मौत के बाद इनकी दो बेटियां 10 साल की जूली और 7 साल की रानी अनाथ हो गई है. इनके साथ ही इस खेत में काम कर रहे 25 वर्षीय नीरज, 22 वर्षीय खुशीराम, 35 वर्षीय शिवराज और पत्नी शिवरानी झुलस कर घायल हो गई.
पेड़ की नीचे बैठे शख्स पर गिरी बिजली
तीसरी घटना पुरवा मजरा सेवता में हुई, जहां बारिश की वजह से आम के पेड़ के नीचे बैठे 32 साल के संजय भार्गव और उनकी 7 साल बेटी पर भी आकाशीय बिजली गिरी. इस हादसे में बेटी की आंखों के सामने उसके पिता की जान चली गई और वो खुद भी बुरी तरह घायल हो गई. ग्राम पंचायत सेवता के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नंदराम ने घायल बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां उसका उपचार चल रहा है. मृतक संजय भूमिहीन था और बाग की रखवाली कर अपने पांच सदस्यीय परिवार का पालन-पोषण करता था.
Haridwar News: गंगा के तेज बहाव में बह गया श्रद्धालु, सीपीयू के जवान ने छलांग लगाकर ऐसे बचाई जान
सीएम योगी ने जताया घटना पर दुख
सीतापुर में आकाशीय बिजली गिरने से हुए हादसे पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए घटना के प्रति दुख जताया. उन्होंने जनपद सीतापुर में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतृप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को आकाशीय बिजली की घटनाओं में झुलसे लोगों का समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए है. वहीं आकाशीय बिजली गिरने से झुलसे लोगों को देखने पहुंचे सीएचसी रेउसा, एसडीएम बिसवां पीएल मौर्य ने बताया कि 24 घंटे के अंदर अनुमन्य सहायता मृतकों के परिजनों और पीड़ितजनों को उपलब्ध करा दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-