Varanasi Fire: वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के अशफाक नगर क्षेत्र में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक मकान में अचानक लग गई. इस भीषण हादसे में चार मजदूर जिंदा जल गए. स्थानीय लोगों के मुताबिक आग लगने से इलाके में अफरा तफरी मच गई थी. आग को बुझा लिया गया लेकिन इसमें चार लोगों की मौत हो गई. 


चार लोगों की हुई मौत
दरअसल अशफाक नगर क्षेत्र में ज्यादातर सकरी गलियां हैं. इस इलाके में साड़ी फिनिशिंग का काम होता है. ऐसे में जहां आग लगी वहां भी साड़ी फिनिशिंग का काम हो रहा था. अचानक लगी आग में दो स्थानीय और दो मजदूर यानी कुल चार लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर लोग में दहशत हैं लेकिन सवाल ये है कि आखिर इस साड़ी की फिनिशिंग करने वाले कमरे या कारखाने में अग्नि शमन के इंतेजाम क्यों नहीं?


खाना बनाते समय हुआ हादसा
वहीं इस घटना में जिला अधिकारी ने की चार लोगों की मौत की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि सभी मजदूर बिहार के अररिया के रहने वाले थे और यहां पर साड़ी की फैक्ट्री में काम करते थे. जानकारी के अनुसार खाना बनाते समय ये हादसा हुआ. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया लेकिन इन चार मजदूरों को नहीं बचाया गया. 


पिता-पुत्र हुए हादसे का शिकार
जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की वाराणसी में मदनपुरा के एक व्यक्ति थे जो अशफाक नगर में साड़ी की फिनिशिंग का काम करते थे, उन्हीं के कमरे में जहां वो फिनिशिंग और पैकिंग का काम करते थे वहां आग लग गई. आग लगने से वो खुद, उनका बेटा ओर दो लेबर, वह चारों उसमें घिर गए, वह खाना बना रहे थे वहां पर. फायर अधिकारियों ने अभी तक जो जांच की है तो खाना बनाते समय बिजली के तारों ने आग पकड़ ली थी, अंदर साड़ियां थी सिंथेटिक का काम था और तुरंत ही उस 10 से 12 फीट के कमरे में आग फैल गई.


चारों की मौके पर ही हुई मौत
उन्होंने बताया कि चारों लोग संभवत उसी में फंस गए, वहां फंसने की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. बगल में एक मकान का काम चल रहा था. उसी का पंप यूज़ करके, हाई प्रेशर जेट का इस्तेमाल करते हुए मोहल्ले वालों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाई वहां एक सिलेंडर था उसको भी अलग किया. मोहल्ले वालों की तत्परता से आग तो बुझ गई लेकिन बहुत दुख की बात है कि जो चार लोग अंदर फंसे थे वह नहीं बच पाए. हम चारों के शवों को निकाल लिया है. चारों के परिजनों को सूचना दी गई है, इन सब को आपदा राहत के अंतर्गत हम कल ही मुआवजा जारी कर देंगे, बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा है जिसके बाद उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें


Varanasi: स्मृति ईरानी बोलीं- बाबा साहब के सिद्धांतों पर अमल करती है बीजेपी, सपा-कांग्रेस पर साधा निशाना


Lucknow News: लोगों की मदद में जुटी रहती है ये 'देवदूत वानर सेना', कोरोना काल में शुरू किया था मदद का सिलसिला