Saharanpur Violence: सहारनपुर हिंसा मामले में अब तक 48 गिरफ्तार, पुलिस बोली- उपद्रवियों पर होगी सख्त कार्रवाई
Saharanpur News: सहारनपुर में शुक्रवार को हुए हंगामे के बाद आज माहौल शांतिपूर्ण दिखाई दिया. आलाधिकारियों ने पुलिस बल के साथ बाजार की गश्त लगाई. जिसके बाद बाजार में दुकाने में भी खुलीं.
Saharanpur Violence Update: सहारनपुर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के बयान के खिलाफ नमाजियों ने बिना परमिशन प्रदर्शन किया और धारा 144 लगे होने के बावजूद हजारों की संख्या में मस्जिदों से निकलकर शहर में अराजकता फैलाने की कोशिश भी की. प्रदर्शनकारियों ने कुछ दुकानों में तोड़फोड़ व लूट की कोशिश की, जिसके बाद शहर में कल दुकानें बंद रहीं और हालात तनावपूर्ण रहे. प्रशासन ने उपद्रवियों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित हैं. सीसीटीवी व अन्य फुटेज के आधार पर अभी तक 48 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. जिन पर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं. वहीं दूसरी तरफ आज सभी उच्च अधिकारियों ने पुलिसबल के साथ बाजार में गश्त कर रहे हैं, जिसके बाद आज दुकानें भी खुली दिखाई दीं.
आलाधिकारियों की पुलिस बल के साथ गश्त
आईजी प्रीतिंदर कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कल जुमे की नमाज के बाद कुछ उपद्रवियों ने यहां से निकलकर मार्च करके अगले चौराहे तक जाने का प्रयास किया और जब वापस आ रहे थे तो उन्होंने कई दुकानों पर तोड़फोड़ करने की भी कोशिश की. उसके बाद पुलिस ने उनके खदेड़ा इस दौरान लाठीचार्ज भी करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कल एफआईआर दर्ज के कुछ अरेस्टिंग हुई है. कुछ लोगों को आज भी गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में अब तक 48 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं और अन्य लोगों को जांच की जा रही है.
UP Politics: महान दल के गठबंधन तोड़ने से अखिलेश यादव नाराज, गिफ्ट की गई फॉर्च्यूनर गाड़ी ली वापस
उपद्रवियों पर होगी सख्त कार्रवाई
आईजी ने कहा कि आज बाजार पूरी तरह खुला है और भी जो उपद्रवी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. आज हम बाजार में लोगों की नाराजगी दूर कर रहे हैं और उन्हें आश्वस्त कर रहे है. कल के उपद्रव में बाहर के लोग भी निश्चित तौर पर थे. उन्हें हमने आइडेंटिफाई कर लिया है. अब हालात शांतिपूर्ण है सभी अपने-अपने कामों पर लगे हैं. पुलिस भी अपने काम पर लगी है कि सभी को सुरक्षा दे. उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन पर गंभीर धाराओं में मुकदमा कायम हुआ है. किसी भी उपद्रवी को छोड़ने का कोई चांस ही नहीं है. आप उपद्रव करें और आप के खिलाफ कोई कार्रवाई न हो ये संभव नहीं है.
ये भी पढ़ें-
Prayagraj Violence पर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का बड़ा बयान, कहा- इस वजह से हो रही हिंसा