Hathras Accident: हाथरस में सड़क दुर्घटना में पांच कांवड़ियों की दर्दनाक मौत, डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर जताया शोक
UP News: हाथरस में एक अनियंत्रित डंपर ने कांवड़ियों को रौंद डाला, जिसके बाद 5 कांवड़ियों की मौत हो गयी और दो गंभीर रूप से घायल हो गए.इस हादसे को लेकर डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है.
Hathras News: यूपी के हाथरस में एक दुखद दुर्घटना की खबर सामने आई है. जिले में एक अनियंत्रित डंपर ने कांवड़ियों को रौंद डाला, जिसके बाद 5 कांवड़ियों की मौत हो गयी और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनो घायलों को उपचार के लिए आगरा रेफर किया गया है. कांवड़ियों की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मचा है. बता दें कि इस समय सावन मास चल रहा है. सावन के महीने मे कांवड़ यात्रा चलती है. प्रदेश के सभी गंगा घाटों से कांवड़िए गंगा का पवित्र गंगाजल लेकर अपने-अपने स्थानों के शिवालयों पर जाते हैं. इस हादसे को लेकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है.
डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लिखा कि हाथरस में आगरा- अलीगढ़ हाइवे पर हुए सड़क दुर्घटना में कांवड़ियों की मौत होना अत्यंत हृदय विदारक है. पीड़ित परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. भगवान भोलेनाथ जी से प्रार्थना है कि पुण्यात्माओं को अपने चरणों में स्थान और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
कैसे हुई दुर्घटना?
मुख्यमंत्री ने कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के आदेश पुलिस प्रशासन को दे रखे है. दुर्घटना का यह मामला हाथरस के सादाबाद थाना क्षेत्र के हाथरस-आगरा मार्ग के बढार चौराहा का है. जहां पर एक अनियंत्रित तेज गति के डंपर लोडर ट्रक ने कांवड़ियों के एक जत्थे को रौंद दिया. दुर्घटना में 5 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद आगरा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है.
यह दुर्घटना रात करीब ढाई बजे घटी. बताया जा रहा है कि कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर ग्वालियर बाघी खुर्द के लिए जा रहे थे. दुर्घटना के बाद मौके पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी पहुंचे. जिनके द्वारा दुर्घटना करने वाले ट्रक और चालक की तलाश की जा रही है.आगरा ज़ोन के अपर पुलिस महानिदेशक का कहना है कि डंपर को पकड़ने के लिए टीम लगी है. उसे शीघ्र पकड़ लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:-