Azamgarh News: जिला कारागार में 5 बंदियों के HIV पॉजिटिव मिलने पर मचा हड़कंप, कारण जानने में जुटा प्रशासन
Azamgarh Jail: आजमगढ़ जिला जेल में 5 बंदियों के HIV संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है. इनके स्क्रीनिंग टेस्ट के बाद अभी कंफर्मेशन टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
![Azamgarh News: जिला कारागार में 5 बंदियों के HIV पॉजिटिव मिलने पर मचा हड़कंप, कारण जानने में जुटा प्रशासन up news 5 prisoners were found infected with HIV in azamgarh district jail ann Azamgarh News: जिला कारागार में 5 बंदियों के HIV पॉजिटिव मिलने पर मचा हड़कंप, कारण जानने में जुटा प्रशासन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/08/14101120/Prisoners-06.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Azamgarh Jail: आजमगढ़ जिला कारागार (District Jail) में 5 कैदियों के HIV संक्रमित पाए जाने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. आजमगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आईएन तिवारी ने इसकी पुष्टि की है. ये सभी कैदी जिले के इटौरा स्थित जिला कारागार में बंद हैं वहीं अन्य बंदियों की जांच प्रक्रिया जारी है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी रिपोर्ट जेल प्रशासन और शासन को दी है. जेल में बंदियों के एचआईवी पॉजिटिव (HIV Positive) मिलने से प्रशासन के कान खड़े हो गए हैं. जेल प्रशासन इन कैदियों की हिस्ट्री पता करने में लगा है.
5 कैदियों के एचआईवी पॉजिटिव आने से हड़कंप
आजमगढ़ जिले के इटौरा में बनी नई हाईटेक जेल में शासन के आदेश पर बंदियों की एचआईवी जांच की जा रही है जिससे ये पता लगाया जा सके कि कितने बंदी एचआईवी संक्रमित हैं. इस समय कारागार में कुल 2500 बंदी हैं. जिसमें महिला व पुरुष बंदी शामिल हैं. बताया गया कि जेल में चल रही एचआईवी जांच की प्रक्रिया में बंदी भाग नहीं लेना चाह रहे हैं. अभी तक आधे बंदियों की जांच हो चुकी है. जिसमें कुल पांच एचआईवी संक्रमित बंदी मिले हैं. अभी तक किसी महिला बंदी में इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
अभी सिर्फ 50 फीसद कैदियों की हुई है जांच
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 2500 बंदियों में से अब तक कुल 1322 बंदियों की जांच हो चुकी है. जिसमें पांच बंदी पॉजिटिव आए हैं. पांचों बंदियों की स्क्रीनिंग हो चुकी है एचआईवी होने की पुष्टि के लिए कन्फर्मेशन टेस्ट की रिपोर्ट आना बाकी है. जेल प्रशासन इनकी रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है. फिलहाल जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. लोगों में कानाफूसी का दौर जारी है. इस बात पर चर्चा हो रही है कि आखिर इन बंदियों में एचआईवी संक्रमण कैसे फैला है.
डॉक्टरों को कन्फर्मेशन टेस्ट का इंतजार
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आईएन तिवारी ने बताया कि शासन के आदेश के क्रम बंदियों की एचआईवी जांच की जा रही है. अब तक कुल 5 मरीज एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होने बताया कि इन बंदियों को सामान्य बंदियों की ही तरह रखा गया है. सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ विभाग की टीम लगातार इन बंदियों की निगरानी कर रही है, कन्फर्मेशन टेस्ट आने के बाद इनका इलाज कराया जाएगा.
वहीं सीएमओ ने कुछ मीडिया संस्थानों में 10 एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने की खबर को भ्रामक बताया. उन्होंने कहा की स्क्रीनिंग में 5 एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं जिनके कंफर्मेशन टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)