UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 49वां जन्मदिन रविवार को मनाया जाएगा. इस मौके पर उनके समर्थकों द्वारा 5100 किलो का केक काटेंगे. ये विशाल केक 14 फीट ऊंचा होगा और इसका व्यास 12 फीट होगा. खबरों के मुताबिक इस मौके पर अयोध्या समेत विभिन्न शहरों में करीब पांच लाख लोग हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.
बड़े पैमाने पर होगा आयोजन
सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन का उत्सव बड़े पैमाने पर किया जाएगा, क्योंकि मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार बीजेपी की सत्ता में वापसी के लिए काम किया है. योगी आदित्यनाथ के करीबी सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कभी अपना जन्मदिन नहीं मनाया और उन्हें इस अवसर पर की जा रही तैयारियों की जानकारी भी नहीं है.
सीएम जन्मदिन पर सिर्फ बधाई करते हैं स्वीकार
मुख्यमंत्री के रूप में पिछले पांच वर्षों में उन्होंने समारोहों को छोड़ दिया है और केवल अपने राजनीतिक सहयोगियों और नौकरशाहों से बधाई स्वीकार की है. हालांकि इस साल सीएम योगी के समर्थक उनके जन्मदिन को धूम-धाम से मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन 5 जून को आता है. उनका जन्म 5 जून 1972 को पौड़ी गढ़वाल में हुआ था, जो कि अब उत्तराखंड में है.
ये भी पढ़ें
BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह का दावा- चुनाव के दौरान SP ने दी थी एनकाउंटर की धमकी, फिर हुआ ये