Loudspeaker Row: यूपी में अवैध तरीके से लगाए गए 54 हजार लाउडस्पीकार हटाए, 60 हजार की आवाज हुई धीमी
Loudspeaker Row: उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर अवैध रूप से लगाए गए करीब 54 हजार लाउडस्पीकर अब तक हटाए गए हैं जबकि करीब 60 हजार लाउडस्पीकरों की आवाज धीमी की गई है.
![Loudspeaker Row: यूपी में अवैध तरीके से लगाए गए 54 हजार लाउडस्पीकार हटाए, 60 हजार की आवाज हुई धीमी UP News, 54 thousand loudspeakers removed in UP removed, 60 thousand voice slowed down Loudspeaker Row: यूपी में अवैध तरीके से लगाए गए 54 हजार लाउडस्पीकार हटाए, 60 हजार की आवाज हुई धीमी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/25/a46d05125e71274bcb252620af98618e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Loudspeaker Removed In UP: उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर अवैध रूप से लगाए गए करीब 54 हजार लाउडस्पीकर अब तक हटाए गए हैं जबकि करीब 60 हजार लाउडस्पीकरों की आवाज धीमी की गई है. 25 अप्रैल से पूरे प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर लगाए गए अवैध लाउडस्पीकर हटाने और बाकी लाउडस्पीकर की आवाज को निर्धारित सीमा तक सीमित करने का अभियान चल रहा है.
यूपी में अब तक हटाए गए इतने लाउडस्पीकर
प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने रविवार को बताया कि राज्य में अभी तक अवैध रूप से लगाए गए कुल 53,942 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं. इसके साथ ही 60,295 लाउडस्पीकर की आवाज तय सीमा के तहत कम कर दी गई है. उन्होंने बताया कि प्रशासन की अनुमति के बिना अवैध रूप से लगाए गए लाउडस्पीकर सभी धार्मिक स्थलों से बिना किसी भेदभाव के हटाये जा रहे हैं. लाउडस्पीकर के सिलसिले में हो रही कार्रवाई के दौरान उच्च न्यायालय के आदेशों को भी ध्यान में रखा जा रहा है.
सीएम योगी के निर्देश के बाद की गई कार्रवाई
इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा 2017 में दिए गए आदेश में सरकार से पूछा गया था कि प्रदेश में जगह-जगह धार्मिक स्थलों तथा सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए लाउडस्पीकर क्या जिला प्रशासन से लिखित अनुमति लेकर लगाए गए हैं और क्या ध्वनि प्रदूषण अधिनियम का पालन कराया जा रहा है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में एक समीक्षा बैठक में कहा था कि हर किसी को अपना धार्मिक रीति-रिवाज मानने की अनुमति है. लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन उसकी आवाज परिसर से बाहर नहीं जानी चाहिए, ताकि किसी को भी कोई परेशानी ना हो.
ये भी पढ़ें-
Noida में फिर बढ़ने लगे कोरोना केस, 31 मई तक लागू की गई धारा 144, जानें क्या कहते हैं आंकड़े
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)