रामपुर: उत्तर प्रदेश के गणतंत्र दिवस पर जेल के बाहर जयंत चौधरी ज़िंदाबाद के नारे लगाना 6 सिपाहियो को भारी पड़ गया. दरअसल इन सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है. आईजी कारगार लखनऊ को विभागीय कार्रवाई के लिए भेजी गई रिपोर्ट के बाद सिपाहियो को निलंबित किया गया है.
सिपाहियों को जयंत चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाना पड़ा मंहगा
जानकारी के मुताबिक गणतंत्र दिवस पर सिपाही देशभक्ति की धुन पर डांस कर रहे थे. इसके बाद सिपाही जयंत चौधरी जिंदाबाद के नारे लगांने लगे. उनका साथ वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी दिया. वहीं पुलिसकर्मियों के जयंत चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो के संज्ञान में आने के बाद जेल प्रशासन ने सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की है.
सिपाहियों पर राजनीतिक नारेबाजी करने के चलते हुई कार्रवाई
वहीं बताया जा रहा है कि सिपाहियों पर कार्रवाई राजनीतिक नारेबाजी करने पर हुई है. बता दें कि यूपी में 403 विधानसभा सीटों के लिए 7 चरणों में मतदान होना है. 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे जिसके बाद ये साफ हो जाएगा कि प्रदेश में किसी पार्टी की सरकार बननी है. फिलहाल राज्य में चुनावी प्रचार जारी है.
ये भी पढ़ें