Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा को हरा-भरा और पहले से ज्यादा फिट बनाने के लिए खास तैयारी की जा रही है. इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने अपने सालाना बजट में से 76 करोड़ रुपये पार्क और ओपन जिम के विकास पर खर्च करने के लिए रखे हैं. प्राधिकरण के खास प्लान के तहत ग्रेटर नोएडा को हरा-भरा और फिट बनाया जाएगा. इसके लिए 15 नए पार्क और 50 ओपन जिम बनेंगे. यह पार्क जल्द से जल्द बनकर तैयार हो जाए, इसको लेकर प्राधिकरण का काम भी अब शुरू हो गया है.

 

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अपने सालाना बजट के लिए 51 हजार करोड़ रुपये पास किए, जिससे हर क्षेत्र के विकास के लिए काम किया जाएगा. वहीं शहर में हरियाली और फिटनेस को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के मुताबिक 76 करोड़ रुपये से ग्रेटर नोएडा में हरियाली और फिटनेस को बढ़ाया जाएगा. इसके जरिए लोगों को ओपन जिम की सुविधा दी जाएगी, जिससे लोग पार्कों में कसरत कर सके. प्राधिकरण का बजट पास होने के साथ ही शहर में पार्क और ओपन जिम बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है.

 

ग्रेटर नोएडा में है अभी 33 ओपन जिम

 

उन्होंने बताया कि शहर में ज्यादा से ज्यादा पार्क बनाए जाएंगे, जिससे हरियाली के साथ लोगों की सेहत भी सुधरी रहे. प्राधिकरण ने अपने बजट में ग्रेटर नोएडा शहर में 50 ओपन जिम बनाने का फैसला किया है. वहीं मौजूदा स्थिति की बात की जाए तो शहर में 33 ओपन जिम है, जिसके बाद इसकी संख्या और बढ़ जाएगी. इससे लोगों को अपनी सेहत पर ध्यान देने में काफी आसानी होगी, क्योंकि वह इन ओपन जिम के जरिए कसरत कर पाएंगे.

 

हैप्पीनेस पार्क भी बनेगा

 

आपको बता दें कि बजट में प्राधिकरण ने फिटनेस के साथ हैप्पीनेस पार्क बनवाने के लिए भी फंड दिया है. प्राधिकरण यह हैप्पीनेस पार्क ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क 4 में बनाएगा. इस बार की खासियत यह होगी कि इस पार्क में घूमने फिरने के अलावा खाने-पीने का सामान भी खरीद सकेंगे, जिससे यह पिकनिक स्पॉट जैसा बन पाएगा. फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए गामा वन एक ट्रेल बनाया जाएगा. इस ट्रेल की लंबाई 5 किलोमीटर होगी. इस फिटनेस ट्रेल को बनाने के लिए सेक्टर के पार्क और ग्रीन एरिया को जोड़ा जाएगा, जिसके जरिए वहां रह रहे लोग आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. इस ट्रेल के जरिए लोगों को साइकिलिंग करने में और पैदल चलने में आसानी होगी.

 

ये भी पढ़ें-