Gonda District Jail News: यूपी की गोंडा (Ganda) जनपद की जेल (Jail) में क्षय रोग विभाग की ओर से तीन दिवसीय शिविर कैंप लगाया गया. इस दौरान जेल में बंद सभी कैदियों के स्वास्थ्य की जांच की गई. इनमें कई ऐसे मरीज निकले जिनमें रोगों की पुष्टि हुई इनमें से कुछ कैदियों में टीबी की पुष्टि हुई तो कुछ एचआईवी पॉजिटिव भी पाए गए. इसके बाद से जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

 

जांच में कई कैदियों में हुई रोगों की पुष्टि

जिला जेल में क्षमता से अधिक कैदियों को निरुद्ध करने के चलते लगातार बीमारियों बढ़ने का सिलसिला जारी है. जिला कारागार में जांच इलाज व निगरानी के अभाव की वजह से बीमारियां भी फैल रही है. क्षय रोग विभाग की टीम ने जब जिला कारागार में शिविर लगाकर कैदियों की जांच की तो 811 बंदी व कैदियों की जांच की गई. जिसमें से 8 कैदियों में एचआईवी के साथ टीबी की पुष्टि हुई है. जिला कारागार 8 बंदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए वही तो कैदियों एचआईवी पॉजिटिव के साथ टीबी के रोग की पुष्टि हुई है.


 

8 कैदियों के एचआईवी पॉजिटिव मिलने से हड़कंप

गोंडा जेल के कैदियों में कई रोगों की पुष्टि होने के बाद उनका इलाज शुरू कर दिया गया है.  एचआईवी पॉजिटिव मरीजों का इलाज एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी एआरटी सेंटर में किया जाएगा. टीबी पीड़ित कैदियों का इलाज जिले के टीबी क्लीनिक के अंतर्गत होगा. इस बारे में और जानकारी देते हुए प्रभारी जेलर दीपांकर कुमार ने फोन पर बताया कि जेल में एचआईवी के 8 केस मिले हैं जिनकी स्क्रीनिंग कराई जा रही है और टीबी का एक मरीज मिला है. 

 

ये भी पढ़ें-