Kaali Poster Controversy: देशभर में फिल्म काली (Kaali Poster) के पोस्टर को लेकर छिड़ा विवाद थमाने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके बाद से फिल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) की मुश्किलें भी लगाातर बढ़ती ही जा रही है. गोरखपुर (Gorakhpur) में बीजेपी (BJP) के महिला नेताओं के प्रतिनिध मंडल ने महिला थाने में उनके खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है.
लीना मणिमेकलाई की मुश्किलें बढ़ीं
गोरखपुर की पूर्व महापौर डा. सत्या पाण्डेय के नेतृत्व में बीजेपी की महिला कार्यकर्ता कैंट थाने पर पहुंची और मां काली पर विवादित डॉक्यूमेंट्री बनाने वाली लीना मणिमेकलाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. इन महिला कार्यकर्ताओं ने जल्द से जल्द लीना की गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान पूर्व महापौर डॉ. सत्या पांडे ने कहा कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए देवी देवताओं पर इस तरह के विवादित डॉक्यूमेंट्री और पोस्टर रिलीज करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. इन्हें सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए देवी देवताओं का ही सहारा मिलता है.
बीजेपी की पूर्व महापौर ने लगाया ये आरोप
डॉ सत्या पांडे ने आरोप लगाया कि लीना मणिमेकलाई ने जो हरकत की है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. यही वजह है कि वे लोग कैंट थाने में तहरीर देने के लिए आए हैं. उन्होंने मांग की लीना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए. जिससे भविष्य में ऐसा कृत्य करने वाले लोगों को नसीहत मिल सके.
ये भी पढ़ें-