UP News: मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) में लाख कोशिशों के बाद भी जांच में सहयोग न करने पर मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) को ईडी (ED) ने गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को पुलिस ने अब्बास अंसारी से रात भर पूछताछ की. ईडी के अफसरों की टीम रात करीब पौने बारह बजे दफ्तर पहुंची और सुबह 5.30 बजे तक पूछताछ की गई. ईडी की दूसरी टीम आज सुबह 9 बजे दफ्तर पहुंची और उससे पूछताछ जारी है.
जांच में सहयोग नहीं कर रहा अब्बास
अब्बास अंसारी को ईडी ने प्रयागराज स्थित अपने दफ्तर में रखा है. उसे इस हफ्ते यहीं रखे जाने की उम्मीद है. हालांकि मनी लॉन्ड्रिंग मामलों का भौतिक सत्यापन के लिए उसे बीच में गाजीपुर और मऊ भी ले जाए जाने की संभावना है. सूत्रों की मानें को अब्बास जांच में सहयोग नहीं कर रहा है और ईडी के सवालों के गोलमोल जवाब दे रहा है.
अब्बास ने किये चौंकाने वाले खुलासे
हालांकि पूछताछ में ईडी को अब्बास से कुछ अहम जानकारियां हासिल हुई हैं. उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. माना जा रहा है कि ईडी को अब्बास से पूछताछ में जिस तरह से तथ्यों का खुलासा हो रहा है उससे मुख्तार अंसारी के परिवार पर आने वाले दिनों में शिकंजा कसना तय है.
क्या है पूरा मामला
अब्बास की कस्टडी खत्म होने के बाद पुलिस मुख्तार अंसारी के परिवार के कुछ सदस्यों को भी समन जारी कर सकती है. उन्हें पूछताछ के लिए भी बुलाया जा सकता है, वहीं जरूरत पड़ने पर उनकी गिरफ्तार भी हो सकती है. मऊ से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक अब्बास अंसारी पर आर्म्स एक्ट और प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत कई मामले दर्ज हैं. अब्बास अंसारी को मुख्तार अंसारी और परिवार के खिलाफ चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है. पिछले महीने ईडी ने मुख्तार अंसारी की 1.48 करोड़ रुपये की सात अचल संपत्तियां कुर्क की थीं.
यह भी पढ़ें:
Ayodhya News: महंत नृत्य गोपाल दास का हेल्थ बुलेटिन जारी, जानिए- अब कैसी है उनकी तबीयत