Abdullah Azam On Mulayam Singh Yadav Death: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का आज 82 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने गुरुग्राम (Gurugram) के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में अंतिम सांस ली. मुलायम सिंह यादव के निधन से सियासी जगत में शोक पसर गया है. तमाम नेता अपने-अपने तरीके से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सपा के कद्दावर नेता आजम खान (Azam Khan) के बेटे अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) ने भी इस मौके पर मुलायम सिंह की बेहद भावुक कर देने वाली तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में मुलायम सिंह यादव, आजम खान के साथ दिखाई दे रहे हैं.


अब्दुल्ला आजम ने शेयर की भावुक तस्वीर


मुलायम सिंह यादव के निधन पर आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने मुलायम सिंह यादव की एक पुरानी तस्वीर शेयर की जिसमें उनके पिता आजम खान और मुलायम सिंह यादव एक साथ दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर में मुलायम सिंह यादव, आजम खान को गले लगाते हुए दिख रहे हैं. दोनों बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों नेताओं के बीच कितने मधुर संबंध रहे होंगे. अब्दुल्ला आजम ने इस तस्वीर के साथ ट्वीट कर लिखा, "जिसका जलवा रहेगा हमेशा कमज़ोरों के दिलो में क़ायम, बस उसी का नाम था मुलायम"



मुलायम सिंह के करीबी रहे आजम खाम


आजम खान और मुलायम सिंह यादव का साथ चार दशक पुराना रहा है. आजम खान उनके बेहद करीबी नेताओं में आते थे. साल 1989 में जब मुलायम सिंह पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे, तो आजम खान को भी उनकी कैबिनेट में शामिल किया गया था. सपा की सरकार में आजम खान का कद हमेशा ही ऊपर रहा है. हालांकि कई बार ऐसे मौके भी आए जब आजम खान की सपा से नाराजगी देखने को मिली लेकिन तब भी दोनों नेताओं ने कभी एक दूसरे के प्रति तल्ख शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया. आजम खान कभी मुलायम सिंह यादव का नाम भी नहीं लेते थे और मुलायम भी अक्सर उन्हें आजम साहब कहकर ही बुलाते थे.


सैफई में होगा अंतिम संस्कार


मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन दिन का राजकीय घोषित किया है. मुलायम सिंह यादव का सैफई में कल दोपहर तीन बजे अंतिम संस्कार होगा.