UP: ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा, क्रॉसिंग पर लाल झंडा लगाकर सो गया था गेटमैन
UP News: लाड़पुर गेट नंबर 418 पर तैनात गेटमैन धर्मवीर रेलवे क्रॉसिंग पर लाल झंडा लगाकर सो गया जबकि वहां से यात्री ट्रेन के गुजरने का समय हो चुका था. हॉर्न बजाने पर भी उसने गेट नहीं खोला.
Mahoba News: यूपी के महोबा जिले में ट्रेन ड्राइवर की सूझ-बूझ से एक यात्री ट्रेन बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई. हुआ ये कि रेलवे क्रासिंग में पटरियों के बीच गेटमैन ने लाल झंडा लगा कर गेट बंद को बंद कर दिया और ड्यूटी के दौरान ही सो गया. इसी बीच प्रयागराज से झांसी जाने वाली यात्री ट्रेन उसी क्रासिंग से गुजर रही थी. दूर से ही ट्रेन चालक की नजर लाल झंडे पर पड़ी और उसने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. इसके बाद ट्रेन ड्राइवर दूसरे स्टाफ के साथ गया और गेटमैन को जगाकर उससे गेट खुलवाया. तब कहीं जाकर ट्रेन आगे रवाना हुई.
ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
दरअसल प्रयागराज से झांसी जा रही यात्री ट्रेन जब महोबा जिले में झांसी-मानिकपुर रेलवे लाइन स्थित गेट नंबर 418 लाड़पुर से गुजर रही थी कि तभी लाडपुर रेलवे क्रासिंग का गेटमैन धर्मवीर रेलवे फाटक बंद कर रेलवे लाइन में लाल झंडा बंद कर सो गया. वहीं दूसरी तरफ यात्री ट्रेन तेज गति से आ रही थी, तभी ड्राइवर की नजर अचानक रेल पटरियों के बीच लगे लाल झंडे पर पड़ी, जिसे देखते ही ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. ब्रेक लगते ही ट्रेन रुक गई और कई यात्रियों का जान बच गई.
लाल झंडा क्रॉसिंग पर लगाकर सो गया गेटमैन
लाड़पुर स्थित गेट नंबर 418 के पास तैनात गेटमैन धर्मवीर रेलवे क्रॉसिंग पर लाल झंडा लगाकर सो गया जबकि वहां से यात्री ट्रेन के गुजरने का समय हो चुका था. बावजूद इसके उसे कोई चिंता नहीं थी, वो तो अपनी नींद पूरी करने में लग गया. जब पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट ने लाल झंडी और गेट बंद देखा तो कई बार हॉर्न बजाये लेकिन गेट नहीं खुला, इसके बाद उसने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को गेट से पहले ही रोक दिया. इसके बाद जब ट्रेन का स्टाफ नीचे उतर मौके पर पहुंचा तो देखा कि ड्यूटी में तैनात धर्मवीर आराम से सो रहा है.
लापरवाही के आरोप में गेटमैन निलंबित
गेटमैन की लापरवाही की खबर तत्काल सूचना कंट्रोल मैसेज के अधिकारियों को भेजी गई, जिसके बाद अधिकारी फौरन हरकत में आ गए. इसके बाद पूरे मामले को लेकर उत्तर-मध्य रेलवे के सहायक मंडल अभियंता ने मौके का निरीक्षण भी किया और कार्रवाई करते हुए लापरवाह गेटमैन को निलंबित कर दिया. इस बारे में और जानकारी देते हुए सहायक मंडल इंजीनियर देवेंद्र कुमार ने कहा कि गेटमैन को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच कराई जा रही है.
ये भी पढ़ें- Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस में सुनवाई पूरी, 8 नवंबर को आएगा वाराणसी कोर्ट का फैसला