UP News: यमुना एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर सीएम योगी सख्त, उठाये जाएंगे ये विशेष कदम
Greater Noida Latest News: यमुना एक्सप्रेस वे पर हो रहे हादसों में कमी लाने को लेकर प्रशासन सख्त है. इस बाबत यमुना प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों ने विशेष दौरा किया है.
UP Latest News: यमुना एक्सप्रेस वे पर बढ़ते हादसों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिंता जताई है साथ ही हादसों में कमी लाने को लेकर वे बेहद सख्त हैं. सड़क सुरक्षा सप्ताह चला रहा है. उसको लेकर यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह और एसीईओ मोनिका रानी, एसीईओ रविन्द्र सिंह ने यमुना एक्सप्रेस वे का ग्रेटर नोएडा से जीरो पॉइंट आगरा तक दौरा किया. बढ़ते हादसों पर लगाम कसने के लिए स्पीड कैमरा, सीसीटीवी कैमरे, पुलिस पेट्रोलिंग, एम्बुलेंस, कार सुरक्षा की दृष्टि से जांच की गई. बता दें कि ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे पर मई में दो बड़े हादसे हुए थे जिनमें 11 लोगों की मौत हुई थी.
हाईवे पर 2 दिनों में 625 ओवर स्पीड के चालान कटे
यमुना प्राधिकरण ने बढ़ते हादसों को लेकर दिल्ली आईआईटी से सुरक्षा को लेकर ऑडिट कराया गया था. दिल्ली आईआईटी के सुझाव को पर हाईवे पर सभी यातायात सुरक्षा मुहैया करा दिए गए थे. हाईवे पर 2 दिनों में ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरे से 625 ओवर स्पीड के चालान कटे हैं. सीसीटीवी व स्पीड कैमरा ओवर स्पीड वाहनों के आगे और पीछे से नंबर प्लेट पर कैच करेंगी. कैच ओवरलोड वाहनों, ओवर स्पीड वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिये ये निर्देश
मुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्टेट कमेटी की बैठक की गई थी, इसमें निर्देश दिए गए थे कि 10 मई से 21 मई तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाए, जिसमें लोगों को जागरूक किया जाए. पेट्रोलिंग की गाड़ियों की संख्या बढ़ाई जाए. ट्रामा सेंटरर्स के भी विजिट किए जाएं, साथ ही रोड सेफ्टी के लिए आईआईटी ने जो 23 सुझाव दी थी उस पर कितना काम हुआ है, उसको देखा जाए.दौरे में देखा जा रहा है कि कितनी चीजें लागू हो गई, साथ ही साथ कंट्रोल रुम देखा गया.
सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ाने की योजना
टोल प्लाजा की भी जांच की गई. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है क्योंकि कैमरे की संख्या अभी 40 हैं, जो तेज चलाने वाले लोग हैं उन्हें पता है कि कहां कहां पर कैमरे हैं उन जगहों में वो स्लो हो जाते हैं और जैसे ही कैमरे की जद से बाहर हो जाते हैं तो फिर से तेज हो जाते हैं तो कैमरों की संख्या बढ़ाने के लिए कहा गया है. साथ ही वाहनों की स्पीड को भी चेक करने की बात कही गई.
इसे भी पढ़ें:
UP Assembly: विधानसभा में CM योगी ने बताया यूपी चुनाव में BJP की जीत का राज, जानिए- क्या कहा?