Hapur News: ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज से गूंज उठी जिला अदालत, हरियाणा से पेशी पर आए आरोपी की हत्या
Hapur News: यूपी की हापुड़ जिला अदालत में पेशी के लिए लाए गए एक अभियुक्त पर तीन बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. बदमाशों ने 5 राउंड गोलियां चलाईं.
Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ कचहरी (Hapur District Court) में उस वक्त अचानक ताबड़तोड़ गोलियों की गूंज से हड़कंप मच गया जब हरियाणा पुलिस (Haryana Police) की टीम एक अभियुक्त तो पेशी के लिए लेकर आई थी. ये घटना सोमवार सुबह की है. हरियाणा पुलिस इस अभियुक्त को हापुड़ कचहरी में पेशी के लिए लाई थी. जैसे ही अभियुक्त पुलिस की गाड़ी से उतरकर कचहरी की तरफ जाने लगा तभी तीन बदमाशों ने उस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. इस घटना में अभियुक्त गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गया. अस्पताल ले जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
हापुड़ कचहरी में ताबड़तोड़ बरसी गोलियां
इस घटना के बाद हापुड़ जिला अदालत में हड़कंप मच गया. घटना स्थल पर आईजी मेरठ जोन प्रवीण कुमार, एसपी हापुड़ दीपक भूकर समेत कई आला अधिकारी पहुंच गए. मारे गए अभियुक्त का नाम लाखन बताया जा रहा है. हरियाणा पुलिस इसे पेशी के लिए लाई थी. जैसे ये लाखन गाड़ी से उतरा, तभी कार सवार तीन बदमाशों ने उस पर 5 राउंड फायरिंग कर दी. लाखन को पांचों गोलियां लगी थी. जिसके बाद कचहरी में सनसनी फैल गए. आनन-फानन में लाखन को मेरठ के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिसकर्मियों ने नहीं की क्रॉस फायरिंग
आपको बता दें कि 2015 में भी राका नाम के एक बदमाश की कचहरी परिसर में हत्या की गई थी. इसके बाद कचहरी परिसर के अंदर ही पुलिस चौकी स्थापित कर दी गई थी और पुलिस कचहरी के गेट पर जबरदस्त चेकिंग की जाती रही है. यही नहीं यहां पर एक पुलिस पिकेट भी तैनात रहती है. बावजूद इसके एक बार फिर हापुड़ कचहरी गेट पर बदमाश एक अभियुक्त की हत्या कर फरार हो गए, लेकिन मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कोई क्रॉस फायरिंग तक नहीं की.
इस घटना के बाद शहरपुर में जबरदस्त चेकिंग अभियान चला. लेकिन बदमाश अभी तक पुलिस की पहुंच से बाहर हैं.
ये भी पढ़ें-