(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP News: यूपी TET की परीक्षा में पकड़ा गया 'मुन्ना भाई', पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़
UP News: साकेत कॉलेज में अमरजीत वर्मा को टेट की परीक्षा में चोरी करते हुए पकड़ा गया है. प्रतापगढ़ में अमरजीत वर्मा विवेक की जगह टेट की परीक्षा दे रहा था.
UP News: नगर कोतवाली के दहिलामऊ स्थित साकेत कॉलेज में अमरजीत वर्मा नाम के व्यक्ति को टीईटी की परीक्षा में चोरी करते हुए पकड़ा गया है. प्रतापगढ़ में अमरजीत वर्मा विवेक की जगह टीईटी की परीक्षा दे रहा था. उसने टीईटी की परीक्षा को पास कराने के लिए 20 हजार रूपये का ठेका लिया था. यह ठेका खुद विवेक कुमार ने उसे दिया था ताकि वो उसकी जगह परीक्षा में बैठकर उसे पास करा सके.
परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक को हुआ शक
बता दें कि अंतू कोतवाली के कल्याणपुर का रहने वाला अमरजीत पड़ोसी गांव डंडवा के विवेक कुमार के स्थान पर टेट की परीक्षा दे रहा था. पहली पाली की परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक को कुछ आवाज सुनाई दी जिससे उनको शक हुआ. कक्ष निरीक्षक ने फिर पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद पहुंची इलाकाई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ कोतवाली ले गई.
जिलाधिकारी ने पत्रकारों ने नहीं की बात
प्रदेश में नकल विहीन परीक्षा का पूरा दारोमदार प्रशासनिक अफसरों पर होता है. लेकिन चुस्त-दुरुस्त व नकलविहीन परीक्षा का दावा करने वाले जिलाधिकारी इस पुरे मामले की जिम्मेदारी लेने से बचते दिख रहे हैं. साथ ही वो पत्रकारों से बात करने को तैयार नहीं हुए.
सीओ सिटी ने मामले पर दी जानकारी
इस बाबत सीओ सिटी ने बताया कि अमरजीत नामक व्यक्ति 20 हजार का ठेका लेकर आधार कार्ड में हेराफेरी करके विवेक कुमार के प्रवेश पत्र पर अपनी फोटो लगाकर परीक्षा दे रहा था. इसके पूरे नेटवर्क को खंगालने का प्रयास किया जाएगा.
बड़ा सवाल ये है कि तमाम जद्दोजहद के बावजूद नकल माफियाओं में कोई डर नहीं है. क्या डिवाइस के दूसरे छोर से उत्तर बताने वाला और इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोग गिरफ्तार होंगे या फिर मामले में लीपापोती करके मामले को दबा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Lucknow में चार कारोबारियों के ठिकानों पर Income Tax की रेड, अब तक 3 करोड़ से ज्यादा का कैश बरामद