Hardoi News: हरदोई पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन बृजभूषण ने पत्रकार वार्ता में कहा कि 1 जनवरी से अब तक माफिया और शातिर अपराधियों की लगभग 125 करोड़ की संपत्ति जब्त की है. 1440 बड़े माफियाओं को गैंगस्टर एक्ट में जेल भेजा गया है और 12 पर रासुका लगाई गई है. 602 को जिला बदर किया गया है और 765 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है. उन्होंने बताया कि 131 शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर 28 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है और 3 को रासुका में जेल पहुंचा गया है.


हरदोई पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन


गौ तस्करी करने वाले 315 अपराधी गैंगस्टर में जेल भेजे गए हैं और 4 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई है. उन्होंने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा. अपराधियों का सहयोग करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी. ऐसा माहौल बनाया जाएगा कि कोई अपराध न कर सके. उन्होंने आगे कहा कि चौकी से लेकर थानों पर ही लोगों की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश जारी किए गए हैं. सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर और कमेंट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


UP Local Body Election: 300 समर्थक दिखाने पर ही कांग्रेस देगी टिकट, जानें- और किन शर्तों पर मिलेगी उम्मीदवारी


मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूक फैलाएं


बृजभूषण ने बताया कि सोशल मीडिया पर भावनाएं भड़काने के मामले में पुलिस लगातार निगरानी कर रही है. अभी तक जिलों के निरीक्षण में हरदोई कोतवाली सबसे संतोषजनक पाई गई है. अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन ने कोतवाली सिटी, महिला हेल्प डेस्क, थाना कार्यालय, मालखाना, कम्प्यूटर कार्यालय, मेस, आरक्षी बैरक के साथ-साथ सम्पूर्ण थाना परिसर का निरीक्षण किया. उन्होंने जनशिकायतों की साप्ताहिक समीक्षा करने और पीड़ित से फीडबैक लेने के भी निर्देश दिए. महिला अपराधों की रोकथाम और अपराधियों को कठोर सजा दिलाने के लिए प्रभावी पैरवी करने की हिदायत की. मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए विभिन्न कार्यक्रम कर जागरूक करने को कहा. 


Gorakhpur News: जेपी नड्डा ने गोरखपुर में किया बीजेपी के नए कार्यालय का लोकार्पण, पीएम मोदी के लिए कही ये बड़ी बात