Auraiya News: जालौन (Jalaun) जिले को औरैया (Auraiya) जिले से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग को जिला प्रशासन ने बंद कर दिया है, क्योंकि यह पुल डेंजर ज़ोन बन चुका था. इसके साथ ही अब सभी वाहनों को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से जाने के आदेश दिए गए हैं वहीं बड़े वाहनों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है, क्योंकि जर्जर पुल के चलते कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है. गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के जिले के जिला प्रशासन को आदेश दिया था जिले में बड़े जर्जर पुलों का निरीक्षण किया जाए और छोटे-मोटे पुलों को ठीक कराया जाए. इसके बाद विभागों ने पुलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों ने पुलों की रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी. 


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, औरैया जिले को जालौन जिले से जोड़ने वाला पुल जर्जर हालत में था जिसके बाद पीडब्लूडी ने 3 महीने के लिए इस पुल पर भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया ताकि कोई हादसा न हो सके. इसी को लेकर आदेश जारी करते हुए जालौन जिला जाने के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की तरफ से जाना होगा. वहीं इस पुल पर भारी वाहनों के जाने से बंद होने के बाद आस-पास के गांव के लोगों ने बताया कि पुल क्षतिग्रस्त होने की वजह से बालू से भरे डम्फर सड़क पर गिरे, इस वजह से पुल की सड़क जर्जर हुई और कुछ दिन पहले रेलिंग  भी टूटी हुई थी जिसे प्रशासन की तरफ से सही कराया गया कि कोई बड़ा हादसा न हो जाए. 


भारी वाहनों पर लगी रोक
इस पूरे मामले को लेकर जिला अधिकारी प्रकाश चंद्र ने बताया कि जालौन से औरैया जाने वाले पुल को बंद किया गया है कि पुल पर काम किया जाएगा. हालांकि भारी वाहनों को पूर्ण  रूप से बंद किया गया है. सभी बाहरी वाहन बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से होकर जालौन की ओर जाएंगे और जालौन से औरैया की ओर आ पाएंगे. बता दें कि गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के जिले के जिला प्रशासन को आदेश दिया था जिले में बड़े जर्जर पुलों का निरीक्षण किया जाए और छोटे-मोटे पुलों को ठीक कराया जाए. 


यह भी पढ़ें:-


Rampur Bypoll: रामपुर के लिए सपा ने तय कर लिया उम्मीदवार, जानिए किसे मिल सकता है टिकट