Lakhimpur Kheri: बंद पड़ी फैक्ट्री में चल रहा था मिलावटी खाद बनाने का धंधा, छापेमारी में सैकड़ों बोरियां बरामद
Lakhimpur Kheri News: फैक्ट्री पर छापा पड़ते ही फैक्ट्री मालिक मनीष गुप्ता मौके से फरार हो गया. वहीं फैक्ट्री में काम कर रहे दर्जनों लोगों को पकड़ लिया गया है.
UP News: लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में शुक्रवार को अधिकारियों ने भारी संख्या में मिलावटी खाद (Adulterated Manure) बरामद किया है. शहर में मिलावटी खाद का यह गोरखधंधा काफी दिनों से चल रहा था. अधिकारियों ने शुक्रवार को खाद्द की एक फैक्टी पर छापा मारा. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री का गेट बंद था और अंदर यहां काला कारोबार चल रहा था.
फैक्ट्री से मिला भारी मात्रा में मिलावटी खाद बनाने का सामान
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी को यहां मिलावटी खाद बनाए जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद जिलाधिकारी ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए यहां भेजा. यहां पहुंचकर अधिकारियों ने सैकड़ों कुंटल मिलावटी खाद बनाने का सामान बरामद किया है. इसके साथ-साथ हजारों की संख्या में बोरियां बरामद हुई हैं जिनमें मिलावटी खाद थी. बड़ी बात ये है कि मिलावटी खाद बनाने की यह फैक्ट्री इंडस्ट्रियल इलाके में लंबे समय से चल रही थी और प्रशासन को इस बात की भनक तक नहीं लगी.
फैक्ट्री मालिक फरार, दर्जनों वर्कर गिरफ्तार
मामला लखीमपुर खीरी के राजापुर इंडस्ट्रियल इलाके का है, यहां की गोविंद इंडस्ट्रीज में मिलावटी खाद का यह काला कारोबार चल रहा था. मामले की सूचना मिलने पर एसडीएम, एडिशनल एसपी, कृषि अधिकारी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और फैक्ट्री में जांच की. जांच में भारी मात्रा में मिलावटी खाद बरामद की गई, बोरियों में मौरंग चूना व गेरू के साथ अन्य चीजें मिलाई जा रही थीं, इनसे जहां किसानों को चूना लगता है वहीं फसल की उपज में भी दिक्कतें होती हैं. फैक्ट्री पर छापा पड़ते ही फैक्ट्री मालिक मनीष गुप्ता मौके से फरार हो गया. वहीं फैक्ट्री में काम कर रहे दर्जनों लोगों को पकड़ लिया गया है.
जांच के लिए लैब भेजे गए सैंपल
एडिशनल एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि काउंटिंग और सेंपलिंग के बाद फैक्ट्री को सील किया जाएगा, साथ ही आगे की भी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, कृषि अधिकारी अरविंद चौधरी ने बताया कि मिलावटखोरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि विभिन्न पैकटों में मौरंग इत्यादि मिलाया जा रहा था. पैकेटों की काउंटिंग की जा रही है उसके बाद कार्रवाई की जाएगी.
कृषि अधिकारी अरविंद चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें फैक्ट्री में मिलावटी खाद तैयार किये जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद छापेमारी की कार्रवाई की गई है, यहां पर मिलावटी खाद पाई गई है, इसका नमूना लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि फैक्ट्री का गेट बाहर से बंद था इसलिए यहां किसी ने निरीक्षण नहीं किया. उन्होंने कहा कि मिलावटी खाद के सैंपल लेकर लैब में टेस्टिंग के लिए भेजे जा रहे हैं. जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Mainpuri Bypoll: 14-15 नवंबर को पर्चा भर सकती हैं डिंपल यादव, 5 दिसंबर को होगी वोटिंग