Ghaziabad News: पत्नी से विवाद के बाद पति ने की आत्महत्या की कोशिश, लोगों ने समझाया तब बनी बात और फिर...
गाजियाबाद में पति-पत्नी के विवाद के बाद पति ने आत्महत्या करने की कोशिश की. गनीमत यह रही कि आस-पड़ोस के लोगों ने शोर शराबा सुनकर उसकी जान बचा ली.
![Ghaziabad News: पत्नी से विवाद के बाद पति ने की आत्महत्या की कोशिश, लोगों ने समझाया तब बनी बात और फिर... UP News: After a dispute with his wife, the husband attempted suicide by jumping off the balcony ann Ghaziabad News: पत्नी से विवाद के बाद पति ने की आत्महत्या की कोशिश, लोगों ने समझाया तब बनी बात और फिर...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/20/6c56fe8d6428045d7a3b29dec2615b68_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghaziabad News: अक्सर आप पति-पत्नी में विवाद की खबरें सुनते और देखते होंगे. ऐसा ही मामला गाजियाबाद (Ghaziabad) से आया है जहां पति-पत्नी के बीच ऐसा विवाद हो गया जिसमें पति आत्महत्या (Suicide) करके अपनी जान लेने की कोशिश करने लगा. पति ने विवाद के बाद छज्जे से कूदकर जान देने की कोशिश की. गनीमत यह रही कि उसके आस-पड़ोस के लोगों ने शोर शराबा सुनकर युवक को छज्जे से खींच लिया और उसकी जान बच गई.
कहां का है मामला
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें गाजियाबाद के लोनी के इकराम नगर कॉलोनी में पति ने अपनी पत्नी से घरेलू विवाद के बाद आत्महत्या की कोशिश की. युवक ने घर के छज्जे से कूदकर जान देने की कोशिश की. जिसपर उसकी पत्नी ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद यह शोर सुनकर आस पास के लोगों ने पत्नी की मदद की और उसके पति को आत्महत्या करने से रोक कर उसकी जान बचा ली.
सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
युवक के आत्महत्या करने की कोशिश का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. आत्महत्या करने वाले युवक का नाम साहिल बताया गया और वह अपने परिवार के साथ इकराम कॉलोनी में रहता है. साहिल कपड़े सिलने का काम करता है. पत्नी से विवाद के बाद साहिल ने आत्महत्या की कोशिश की और छज्जे से छलांग लगाई लेकिन वह छज्जे से कूद नहीं सका बल्कि लटक गया. जिसके बाद पत्नी से शोर मचाया और फिर लोगों ने उसे समझाया और ऊपर खींच लिया.
पुलिस को नहीं दी गई जानकारी
वहीं इस मामले में लोनी के सीओ रजनीश कुमार उपाध्याय ने एबीपी न्यूज को बताया की उनके संज्ञान में कोई भी इस मामले को ले कर नहीं आया. उन्होंने बताया कि पति-पत्नी पुलिस के पास नहीं आए. अगर भविष्य में दोनो में से कोई भी पुलिस के पास आएगा तो इस मामले की जांच होगी लेकिन फिलहाल इसकी जानकारी नहीं दी गई.
यह भी पढ़ें:
Mahoba News: जिला अस्पताल में रिश्वतखोरी, महिलाओं ने उठाई आवाज तो अब हुआ ये एक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)