UP: दो दिन के बाद जब परिषदीय स्कूलों मे बच्चे पढ़ने पहुंचे तो उनके चेहरे खिल उठे. ये वो स्कूल थे जहां लम्बे समय से बिजली नहीं थी. ऐसे स्कूल भी थे जहाँ लगभग सवा साल बाद बिजली आयी. एबीपी गंगा ने राजधानी के उन 66 स्कूलों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था जहां बिजली कनेक्शन काट दिए गए थे और बच्चे भीषण गर्मी में परेशान थे. एबीपी गंगा की खबर का असर हुआ और बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के निर्देश पर इन स्कूलों में बिजली व्यवस्था बहाल कर दी गयी. एबीपी गंगा की टीम आज एक बार फ़िर इन स्कूलों मे बच्चों के बीच पहुंची.

एबीपी गंगा के खबर का हुआ असर

एबीपी गंगा की टीम सबसे पहले भीखमपुर प्राइमरी स्कूल पहुंची. बेसिक शिक्षा निदेशालय से करीब 1 किलोमीटर दूर के इस स्कूल मे 14 महीने से बिजली कनेक्शन ना होने से ट्यूबलाइट और पंखे बंद पड़े थे. 13 अप्रैल को जब हमारी टीम यहां पहुंची थी तो बच्चों का गर्मी से बुरा हाल था. लेकिन आज यहाँ बच्चों के चेहरे पर पसीने की बूँदे नहीं बल्कि ख़ुशी और मासूम मुस्कुराहट नज़र आयी. बच्चों ने कहा की अब पढ़ाई मे मन लग रहा है.

इसके बाद एबीपी गंगा की टीम पहुंची मुख्यमंत्री आवास से करीब 1 किलोमीटर दूर स्थित जियामऊ अपर प्राइमरी स्कूल. यहाँ भी आज तस्वीर बदली थी. 13 अप्रैल तक जो जिन किताबों से बच्चे खुद को हवा करते दिखाई देते थे आज उन किताबों से पढ़ते नज़र आये. यहाँ भी पंखे चलते दिखे. बच्चों ने कहा की अब पानी की भी समस्या नहीं है. कुछ छात्राओं ने कहा की गर्मी की वजह से कई बार स्कूल नहीं आते थे. या आ जाओ तो मन होता था जल्दी घर जाएं और पंखे की हवा मिले. लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब पढ़ाई मे मन लग रहा है.


यह भी पढ़ें:


UP News: फर्रुखाबाद में सपा नेता के आलीशान बारात घर पर चला सरकारी बुलडोजर, ये रही वजह


UP News: हरदोई में हुए पुलिस एनकाउंटर में दो लुटेरे गिरफ्तार, कई वारदातों को दे चुके थे अंजाम