UP Politics: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक साक्षात्कार में प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर जवाब दिया है. शुभांकर मिश्रा को दिए एक साक्षात्कार में अखिलेश ने पीएम बनने के सवाल पर कहा कि प्रधानमंत्री बनकर सबसे पहले तो शपथ लेंगे. इसके बाद देश को सुधारेंगे. देश बहुत आगे जा सकता है. यूपी सरीखे प्रदेश में सबसे शानदार एक्सप्रेस वे दिया. शानदार इंफ्रा दिया हो. पूरे देश में पांच जिलों में कहीं मेट्रो नहीं चल रही होंगी.
तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह से जुड़ी चर्चा का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा कि मैंने उनसे कहा था कि पांच मेट्रो की परमिशन दिलाइए हम चलाएंगे. आज जो काम हो रहा है वो उसी वक्त का है. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी की वजह से मुनाफाखोरी हो रही है और जिसके चलते महंगाई बढ़ रही है.
सीएम योगी को अखिलेश ने दी सलाह
इसके अलावा अखिलेश ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ को द परस्यूट ऑफ हैप्पीनेस देखनी चाहिए. जीवन के बारे में अच्छी फिल्म है. तब मैं साबरमती रिपोर्ट देखूंगा. सपा चीफ ने नवरत्न यादव और खजांची के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि मैं दोनों को पढ़ा रहा हूं. खजांची का जब हमने जन्मदिन मनाया तब वह एक कविता याद कर के आये थे.
कन्नौज सांसद ने टोटी चोरी के आरोप का भी जवाब दिया. अखिलेश ने कहा कि मैं कभी उस आईएएस को नहीं भूल पाऊंगा. अगर हमारे लिए गड्ढा करोगे तो आप भी गिरोगे. अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि मैंने कहा था और फिर मैं वही बात रिपीट कर रहा हूं. मेरा अपना भी एक मंदिर बन रहा है. उसके बनने के बाद मैं वहां दर्शन करूंगा और फिर अयोध्या परिवार के साथ जाऊंगा. जिस दिन हमारा मंदिर बन कर पूरा कार्यक्रम हो जाएगा तब जाऊंगा.
'सबने पुलिस को गोली चलाते हुए देखा..', जमीयत उलमा ए हिंद के महासचिव मौलाना कासमी ने किया दावा