Meerut News: मेरठ के वार्ड 76 पार्षद उपचुनाव में सपा पार्षद शाहिद अब्बासी की पुत्रवधू कहकशां ने चुनाव में जीत दर्ज की है. वार्ड 76 में पार्षद शमीम हसन की मौत के बाद मंगलवार को नगर निगम उपचुनाव कराया गया था. इस चुनाव में महिलाओं सहित आधा दर्जन प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई थी. मतदान के लिए तीन केंद्रों पर 12 बूथ बनाए गए. मतदाताओं ने स्थानीय मुद्दों को ध्यान में रखकर नगर निगम के उपचुनाव के लिए मतदान किया था.


नगर निगम उपचुनाव के दौरान फर्जी मतदान के आरोप लगाए गए थे, फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों ने श्यामनगर के गिलोरियास पब्लिक स्कूल में हंगामा कर दिया था. एआईएमआईएम की महिला पार्षद की मौत के बाद वार्ड-76 में उपचुनाव कराया गया. इस उपचुनाव में AIMIM से नजमा और निर्दलीय प्रत्याशी इसरत, कहकशां, नाजिया, मतशा, रूकैय्या और वहीदन ने समर्थकों के साथ वार्ड के मतदाताओं को रिझाने कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी. उपचुनाव के लिए मंगलवार 17 मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई गई थी.


फर्जी वोटिंग के आरोप पर हुआ था बवाल
मतदान वाले दिन दोपहर के समय तीन महिलाएं श्यामनगर स्थित ग्लोरियस पब्लिक स्कूल पर वोट डालने पहुंची. इस दौरान एक प्रत्याशी के समर्थक ने महिलाओं पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों महिलाओं से पूछताछ कर उनको हिरासत में ले लिया. इस मामले में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों ने उपचुनाव के दौरान किसी प्रकार की गुंडागर्दी या अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी. नगर निगम उपचुनाव में मिली सपा प्रत्याशी की जीत से पार्टी के स्थानीय नेताओं ने खुशी जाहिर की है. इस चुनाव में लोकल मुद्दों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान किया है. आज उपचुनाव के वोटों की गिनती हुई है.


ये भी पढ़ें: Mathura News: बांके बिहारी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खास अपील, लगाए गए बैनर- पोस्टर