Railway News: दीपावली (Diwali 2022) के त्योहार के बाद लखनऊ से दिल्ली (Lucknow To Delhi) तक ट्रेन (Train) का सफर तीन गुना तक महंगा हो गया. त्योहार खत्म होने के बाद टिकटों को लेकर ऐसी मारामारी हुई कि वेटिंग के लिए भी एक लंबी कतार लग गई और यात्रियों को तय किराये से कहीं ज्यादा पैसे देकर सफर करना पड़ा. तेजस (Tejas), शताब्दी (Shatabdi), राजधानी ट्रेन (Rajdhani Train) से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को ट्रेन में सफर करने के लिए तीन गुना ज्यादा किराया देना पड़ा.
त्योहार पर 3 गुना महंगा हुआ ट्रेन का सफर
आमतौर पर इन ट्रेनों में 800 से 1100 रुपये तक का किराया होता है, लेकिन फ्लेक्सी किराया लागू होने के चलते यात्रियों को 2500 रुपये देकर यात्रा करनी पड़ी. दरअसल, भारतीय रेलवे ने अपनी कुछ ट्रेनों में फ्लैक्सी किराया लागू किया है, इसका मतलब ये है कि जैसे-जैसे टिकटों की बुकिंग बढ़ती जाएगी वैसे-वैसे किराया भी महंगा होता जाता है. त्योहारों के दौरान अक्सर ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा हो जाता है. ऐसे में रेलवे इस अवसर का फायदा उठाते हुए ज्यादा से ज्यादा मुनाफा करती हैं.
दीपावली का त्योहार होने के वजह से बड़ी संख्या में लोग अपने घर गए हुए थे, ऐसे में वापसी के समय अचानक से रेलवे टिकटों की मांग बढ़ गई, दिवाली मनाने के बाद दिल्ली और मुंबई वापसी के लिए सीटों की मारामारी शुरू गई. वेटिंग में भी लंबी लाइन लग गई. जहां मुंबई की ट्रेनों में वेटिंग का आकंड़ा 144 तक पहुंच गया तो वहीं दिल्ली की ट्रेनों के लिए 125 तक की वेटिंग देखी गई. ट्रेनों में लंबी वेटिंग के साथ हवाई किराये में बढ़ोतरी हो गई.
इन ट्रेनों में बढ़ी वेटिंग, यात्री हुए परेशान
त्योहार के बाद लखनऊ से मुंबई जाने के लिए पुष्पक एक्सप्रेस, गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, शताब्दी चेयरकार, एसी एक्सप्रेस, लखनऊ मेल के अलावा कैफियत, वैशाली, राजधानी, काशी विश्वनाथ, अयोध्या दिल्ली एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई. वहीं दूसरी तरफ ट्रेनों के साथ हवाई किराया भी बढ़ गया.
ये भी पढ़ें- Prayagraj Road Accident: प्रयागराज में बिजली के पोल से टकराई अनियंत्रित कार, 6 की मौत, 5 गंभीर रुप से घायल