UP News: कानपुर के बाद अब पीयूष जैन के कन्नौज के घर से निकले 196 करोड़ कैश, GST चोरी के आरोप में 14 दिनों की जेल
इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कन्नौज घर से सोमवार को छापेमारी के दौरान 196 करोड़ कैश बरामद हुआ है. वहीं अकूत काली कमाई का अंबार लगाने वाला पीयूष जैन अब 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
कन्नौज: इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर के घर से 177 करोड़ बरामद हुए थे वही कारोबारी के कन्नौज घर से भी सोमावर को छापेमारी के दौरान 196 करोड़ निकले हैं. इस एतिहासिक बरामदगी के चलते ही पीयूष जैन हवालात से कोर्ट तक पहुंच चुका है और चुनावों में भी पीयूष जैन मुद्दा बन चुका है. इस बीच एक बड़ा खुलासा भी हुआ है, सरकारी आंकड़ों में जैन का टर्न ओवर तो सालाना सिर्फ 5 करोड़ का है लेकिन बरामद हुई रकम सैकड़ों करोड़ में है. पीयूष ने काले धन का जो संसार बनाया था उसकी तह तक पहुंचने के लिए केंद्रीय एजेंसियां चार दिनों से लगी है
पीयूष जैन की काली कमाई को गिनने के लिए पांच मशीनों की मदद ली गई
कानपुर से लेकर कन्नौज तक पीयूष जैन के घर छापेमारी में जुटी हैं और घर नोटों से इस तरह पटा हुआ है कि केंद्रीय एजेंसियों को बैंकों की मदद लेनी पड़ रही है. बैंक कर्मचारी नोट गिनने की मशीन के साथ खुद चलकर पीयूष जैन के घर पहुंचे. पांच मशीनों की मदद से कन्नौज वाले घर में पीयूष की काली कमाई का हिसाब लगाया जा रहा है. इस बीच पीयूष जैन हवालात की खा रहा है और रविवार को थाने की जमीन पर पीयूष की रात गुजरी. सोमवार को पेशी से पहले पुलिस टीम मेडिकल टेस्ट के लिए कानपुर के हेलेट अस्पताल लेकर पहुंची. पीयूष जैन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है.
ऐतिहासिक छापेमारी पर भी होने लगी राजनीति
यूपी में माहौल चुनावी है तो फिर ऐतिहासिक छापेमारी पर भी राजनीतिक रंग पड़ चुका है. बीजेपी और एसपी पीयूष जैन को एक दूसरे पर चिपकाने में लगे हुए हैं. सीएम योगी ने प्रतापगढ़ में रैली करते हुए पीयूष के तार एसपी से जोड़ दिए. वहीं अखिलेश ने ट्विटर के जरिए मोर्चा संभाले हैं. पीयूष जैन के शिखर मसाला के कारोबार को बीजेपी से जोड़ा और तंज कसते हुए अखिलेश ने ट्विटर पर लिखा, ''‘झूठ के फूल’ की मिल गयी जड़..भाजपा के गिरते स्तर का शिखर..यूपी कहे आज का..नहीं चाहिए भाजपा'' यूपी मे माहौल चुनावी है इसलिए नारों में फिलहाल पीयूष जैन के कारनामों की गूंज तय है .
ये भी पढ़ें