Ayodhya Land Mafia: अयोध्या में रामलला (Ram Mandir) के मंदिर का निर्माण हो रहा है ऐसे में जमीन की कीमतों ने आसमान छूना शुरू कर दिया है. बीते दिनों जो जमीन लाखों में बिक रही थी अब उनका दाम करोड़ों में चला गया है. बड़ी संख्या में अयोध्या (Ayodhya) के अंदर भू माफिया जमीन की खरीद-फरोख्त में लग गए हैं. बेशकीमती सरकारी जमीन को कौड़ियों के दाम में हेराफेरी करके भूमाफिया ले रहे हैं. इतना ही नहीं भू माफियाओं की इस करतूत की शिकायत अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) समेत जिले के तमाम आला अधिकारियों से की गई है.
अयोध्या की जमीन पर भूमाफिया की नजर
अयोध्या क्षेत्र का परिसीमन हुआ है जिसमें अयोध्या के आसपास की 48 ग्राम सभाओं को नगर निगम में समायोजित किया गया है. अब श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट कैंप कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने एक शिकायती पत्र सीएम योगी को देते हुए एक शिकायत दर्ज कराई है, आरोप है कि सरकारी चारागाह की बेशकीमती जमीन को धोखाधड़ी करके किसी व्यक्ति के नाम पर करवा दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस जमीन को किसी विक्षिप्त व्यक्ति के नाम दर्ज कराकर उसे गैर कानूनी ढंग से बेचा जा रहा है.
सीएम योगी से की लिखित शिकायत
प्रकाश गुप्ता की शिकायत पर अयोध्या के किसी भी जनप्रतिनिधि ने संज्ञान नहीं लिया. श्री राम तीर्थ क्षेत्र कार्यालय प्रभारी ने मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र देने के साथ ही उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से मुलाकात कर उनसे भी शिकायत की है. प्रकाश गुप्ता का दावा है कि उपमुख्यमंत्री के द्वारा आश्वासन मिला है कि मुख्यालय से आदेश जारी कर इस पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. प्रकाश गुप्ता ने कहा कि अगर उनकी शिकायत पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वो कोर्ट में अपील करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने ही अयोध्या नगर निगम के विस्तारीकरण में शामिल 41 ग्राम सभाओं में भी तालाब चारागाह और ग्राम समाज की जमीनों का सत्यापन किए जाने की मांग उठाई है.
आसमान पर ही जमीन के दाम
राम मंदिर का फैसला आने के बाद अयोध्या में जमीनों की कीमतों में भारी इजाफा होने की वजह से भूमाफियों की नजर यहां की सरकारी जमीन पर है. ये लोग राजस्व विभाग के साथ मिलकर धोखाधड़ी के जरिए जमीनों पर गैर कानूनी ढंग से नाम कराकर प्लाटिंग कर बिक्री कर रहे हैं. भूमाफिया आम आदमी के साथ जालसाजी कर बेशकीमती जमीनों को बेच उनके जीवन भर की जमा पूंजी को भी फंसा रहे हैं. इस तमाम खेल में राजस्व विभाग की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता.
राम मंदिर का फैसला आने के बाद अयोध्या में जमीनों की कीमतों में भारी इजाफा होने की वजह से भूमाफियों की नजर यहां की सरकारी जमीन पर है. ये लोग राजस्व विभाग के साथ मिलकर धोखाधड़ी के जरिए जमीनों पर गैर कानूनी ढंग से नाम कराकर प्लाटिंग कर बिक्री कर रहे हैं. भूमाफिया आम आदमी के साथ जालसाजी कर बेशकीमती जमीनों को बेच उनके जीवन भर की जमा पूंजी को भी फंसा रहे हैं. इस तमाम खेल में राजस्व विभाग की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता.
शिकायतकर्ता ने की ये मांग
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कैंप कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने कहा कि उन्होंने सीएम योगी से इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. नगर निगम के विस्तारीकरण में जिन 41 ग्राम सभाओं को शामिल किया गया है उनमें इस तरह का खेल किया गया है. इन गांवों में कई तालाब हैं चारागाह है ग्राम समाज की जमीन है इस तरह की जो जमीन हो सब के ऊपर सत्यापन कराया जाए कहीं भूमाफिया उस पर कब्जा करके ऐसा कोई काम तो नहीं कर रहे हैं.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कैंप कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने कहा कि उन्होंने सीएम योगी से इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. नगर निगम के विस्तारीकरण में जिन 41 ग्राम सभाओं को शामिल किया गया है उनमें इस तरह का खेल किया गया है. इन गांवों में कई तालाब हैं चारागाह है ग्राम समाज की जमीन है इस तरह की जो जमीन हो सब के ऊपर सत्यापन कराया जाए कहीं भूमाफिया उस पर कब्जा करके ऐसा कोई काम तो नहीं कर रहे हैं.
ये भी पढें-