Afzal Ansari Attack on BJP: गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी इन दिनों प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत लगातार सड़कों का शिलान्यास और लोकार्पण का कार्यक्रम कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने सैदपुर में 6 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास कार्यक्रम किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार पर जोरदार निशाना साधा और कहा कि बीजेपी राहुल गांधी की पदयात्रा और विपक्षी दलों की एकता को देखकर घबरा गई है. जो कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते थे आज हिमाचल बीजेपी मुक्त हो गया है.


अफजाल अंसारी ने कहा कि गाजीपुर में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 250 किलोमीटर सड़क स्वीकृत हुई है. इसको लेकर 190 करोड़ का बजट पास हुआ है.  कुछ सड़कों पर काम चल रहा है और कुछ सड़कों का काम पूरा हो चुका है. वहीं कुछ सड़कों का शिलान्यास कार्यक्रम किया जा रहा है. सैदपुर के रावल मोड़ पर करीब 7 किलोमीटर सड़क का 7 करोड़ का बजट है. जिसका उन्होंने शिलान्यास किया है. 


अब्बास अंसारी की हिस्ट्रीशीट खोलने पर कही ये बात


कार्यक्रम के दौरान जब सांसद अफजाल अंसारी से मऊ के विधायक और उनके बेटे अब्बास अंसारी की मोहम्मदाबाद में हिस्ट्रीशीट खोले जाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस तरह के सारे कार्य जो वह कर सकते हैं परेशान करने के लिए, वो सब कर रहे हैं. जो लोग कानून को मानते हैं वो कानून के रास्ते अपना बचाव करते हैं. वहीं जब उनसे कोरोना को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कोविड-19 हैं इसके मैं कभी न नहीं करूंगा, लेकिन कोविड 19 को कब हथियार बनाया जाए, ये सरकार देखकर रणनीति बनाती है. 


विपक्ष की एकता से घबराई बीजेपी


अफजाल अंसारी ने कहा कि बीजेपी राहुल गांधी की पदयात्रा और बिहार में विपक्षी दलों की एकता को देखकर घबरा गई है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए. संजीव बालियान से कोई बड़ा जाट नेता नहीं है और बीजेपी उनकी सीट भी हार गई. वहां पर रालोद और सपा गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया चुनाव जीत कर आए हैं. ये लोग परेशान हैं. ये कहते थे कि कांग्रेस मुक्त भारत बनाएंगे लेकिन उल्टा हो गया, भाजपा विहीन हिमाचल प्रदेश बन गया. 


ये भी पढ़ें- Nikay Chunav: निकाय चुनाव के लिए बीजेपी का मास्टर प्लान, 'हर बूथ भाजपा-हर घर भाजपा' मंत्र के साथ होगा जनसंपर्क