Agnipath Protest in Gorakhpur: सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का देशभर में विरोध किया जा रहा है. इसी बीच यूपी के गोरखपुर में भी छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. छात्र सड़क पर आ गए और गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन पर चक्काजाम कर दिया. इस विरोध प्रदर्शन की वजह से ढाई घंटे तक गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन बाधित रहा.
छात्रों ने किया चक्काजाम
दरअसल गोरखपुर में सेना की तैयारी करने वाले युवा गुरुवार को दोपहर 12 बजे सड़क पर आ गए और प्रदर्शन करने लगे. गोरखपुर के कालेसर जीरो प्वाइंट पर करीब 200 की संख्या में छात्र इक्ट्ठा हो गए. छात्रों ने विरोध प्रदर्शन कर चक्काजाम कर दिया. लगभग ढाई घंटे तक छात्रों और पुलिस प्रशासन के बीच मान-मनौव्वल चलता रहा. इसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्रों को वहां से समझा-बुझाकर हटाया.
बड़ी संख्या में इकट्ठे हुए छात्र
वहीं इसको लेकर गोरखपुर के एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में सहजनवां के जीरो प्वाइंट कालेसर में तैयारी करने वाले युवा सड़क पर आ गए. उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में छात्रों ने जमा होकर प्रदर्शन किया. एसपी ने बताया कि बाद में इन युवाओं को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें
Gorakhpur News: जनसुनवाई में लापरवाही पर SSP सख्त, ऑन द स्पॉट 6 पुलिस अधिकारियों को किया सस्पेंड