Agnipath Scheme Protest: सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुक्रवार को पूरे उत्तर प्रदेश में और तेज हो गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अलीगढ़ में जट्टारी पुलिस स्टेशन की इमारत और एक पुलिस वाहन में आग लगा दी. पुलिस के अनुसार, वाराणसी, फिरोजाबाद अमेठी, बलिया, मथुरा, आगरा और कई अन्य क्षेत्रों सहित राज्य भर में 17 स्थानों से विरोध प्रदर्शन की सूचना मिली है.
कई शहरों में की तोड़फोड़
प्रदर्शनकारी युवकों ने बलिया, फिरोजाबाद और वाराणसी में एक खाली ट्रेन के डिब्बे में आग लगा दी और कुछ अन्य ट्रेनों में तोड़फोड़ की. नोएडा के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और यमुना एक्सप्रेस-वे पर भी प्रदर्शन की खबरें हैं. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पथराव में चार बसें क्षतिग्रस्त हो गईं. बलिया-वाराणसी मेमू और बलिया-शाहगंज ट्रेनों में तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
मिल रही खुफिया जानकारी
उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि मथुरा में अभी भी कुछ जगहों पर योजना के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और सभी छात्रों और उम्मीदवारों को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "हमें कुछ खुफिया सूचनाएं भी मिली हैं कि कुछ संगठन इसे और भड़का रहे हैं."
टायर में लगाई आग
अलीगढ़ में प्रदर्शनकारियों ने टप्पल के पास रोडवेज बस के टायर में आग लगा दी. इसके अलावा अन्य जगहों पर भी कुछ घटनाएं हुईं जहां पुलिस ने मौके पर ही लोगों को शांत कराया. एडीजी ने कहा कि पूरे राज्य में कड़ी निगरानी की जा रही है.
ये भी पढ़ें
Agnipath Scheme: 'अग्निपथ योजना' को लेकर विरोध की बीच सीएम योगी ने फिर दिया आश्वासन, कही ये बड़ी बात